Tribal Community Eye Health Program Free Glasses Distributed to 200 Patients in Jharkhand नेत्र जांच शिविर में 200 मरीजों को दिया गया चश्मा, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTribal Community Eye Health Program Free Glasses Distributed to 200 Patients in Jharkhand

नेत्र जांच शिविर में 200 मरीजों को दिया गया चश्मा

फोटो बड़़गड़ एक: बड़गड़ में आयोजित नेत्र जांच शिविर में उपस्थित डॉक्टर व अन्य। ट्राईबल कम्युनिटी आई हेल्थ प्रोग्राम सह चश्मा वितरण शिविर का आयोजन सेस

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 18 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
नेत्र जांच शिविर में 200 मरीजों को दिया गया चश्मा

बड़गड़, प्रतिनिधि। ट्राइबल कम्युनिटी आई हेल्थ प्रोग्राम सह चश्मा वितरण शिविर का आयोजन सेसा पलामू के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड के अलग-अलग दो जगहों पर किया गया। शिविर में काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम से अपनी आंखों की जांच कराई। उनमें कुल 200 मरीजों को चश्मा उपलब्ध कराया गया। प्रायोजक वन साइट एस्सिलर लक्सोटिका फाउंडेशन बैंगलुरू और पलामू व्याघ्र परियोजना के सहयोग से सेसा पलामू द्वारा बड़गड़ बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय और सीएनआई चर्च काला खजुरी में कम्युनिटी आई हेल्थ प्रोगाम फॉर ट्राइबल पीपुल इन झारखंड कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया था।

बड़गड़ में आयोजित शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम सुंदर साहू और डॉ राजकुमार ने 210 मरीजों की नेत्र जांच की। उनमें से 100 मरीजों को संस्था की ओर से नि:शुल्क चश्मा दिया गया। उसी तरह काला खजुरी गांव में आयोजित शिविर में डॉक्टर नील ध्वज कुमार और डॉक्टर सुनील कुमार ने 150 मरीजों की नेत्र जांच की। उनमें 100 मरीज के बीच चश्मा का वितरण किया गया। शिविर में उपरोक्त के अलावा संस्था के पदाधिकारी पंकज श्रीवास्तव, डॉक्टर जसवीर, कौशिक मल्लिक सेसा महासचिव, संजय कुमार, ज्योति टोप्पो, अजय कुमार, मनोज कुमार बैठा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।