World Malaria Day Celebrated in Sarath Awareness and Recognition for Health Workers सारठ : विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता, शपथ ग्रहण, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsWorld Malaria Day Celebrated in Sarath Awareness and Recognition for Health Workers

सारठ : विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता, शपथ ग्रहण

सारठ में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने मलेरिया से बचाव की शपथ ली। उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलबरना में बच्चों को मलेरिया के बारे में जागरूक किया गया। मादा एनोफिलीज मच्छर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 26 April 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
सारठ : विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता, शपथ ग्रहण

सारठ। सारठ सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जियाउल हक और डॉ. गुडाकेश की उपस्थिति में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने मलेरिया से बचाव व रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। वहीं मलेरिया, फाइलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियों से संबंधित कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरबीएसके कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र दिया गया। मलेरिया जागरूकता कार्यक्रम को लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलबरना में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को मलेरिया से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। बताया गया कि मलेरिया बीमारी मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होती है। इससे बचाव के लिए मच्छरों के प्रकोप से बचना चाहिए। इसके लिए अपने घर तथा आसपास में साफ-सफाई रखते हुए गंदे जल जमाव को रोकना चाहिए। जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने शिक्षकों व बच्चों के साथ रैली निकालकर ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एमटीएस अनिकेत तिवारी, हेमंत कुमार, अवधेश कुमार यादव, मुकेश कुमार सिंह समेत संबंधित ग्राम की सहिया शिक्षक दिलीप राय समेत स्कूली बच्चे व ग्रामीण मौजूद थे। इसके अलावे सारठ सीएचसी में कार्यरत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने अपने कार्यक्षेत्र में सहिया साथी, सहिया के द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जन जागरूकता, रैली आदि निकालकर प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को जागरुक किया।

फोटो-25सारठ03,04- शपथ लेते और प्रशस्ति-पत्र के साथ स्वास्थ्यकर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।