Robbery and Assault at Toll Tax in Deoghar Two Named Accused दो नामजद व आठ अज्ञात पर मारपीट व लूट की प्राथमिकी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRobbery and Assault at Toll Tax in Deoghar Two Named Accused

दो नामजद व आठ अज्ञात पर मारपीट व लूट की प्राथमिकी

देवघर के रिखिया थाना अंतर्गत लीला मंदिर स्थित टोल टैक्स पर मारपीट और लूट की घटना हुई। टोल मैनेजर ने दो नामजद आरोपियों और आठ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोपी राजेश यादव और प्रकाश यादव हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 9 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
दो नामजद व आठ अज्ञात पर मारपीट व लूट की प्राथमिकी

देवघर। रिखिया थाना अंतर्गत लीला मंदिर अवस्थित टोल टैक्स पर बुधवार देर शाम मारपीट और लूट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। टोल टैक्स मैनेजर राजेश कुमार रोशन ने दो नामजद समेत आठ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में आमगाछी गांव निवासी राजेश यादव और प्रकाश यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया है। अन्य आठ आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। मूल रूप से बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा गांव निवासी टोल मैनेजर ने बताया कि बुधवार देर शाम जब टोल टैक्स पर वाहनों से शुल्क वसूली हो रही थी, तभी आरोपी वहां पहुंचे और कर्मचारी सौरभ कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट में सौरभ का हाथ टूट गया और आरोपी रुपए छीनकर फरार हो गए। आरोपियों ने जान मारने की धमकी भी दी, जिससे कर्मचारियों और टोल प्रबंधन में दहशत फैल गया है। घटना के बाद रिखिया थाना में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस कर्मचारियों और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, जिससे घटना की पुष्टि और आरोपी की पहचान की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।