राजस्व शिविर में अंचल से संबंधित मामले का निष्पादन
सारवां,प्रतिनिधि।शुक्रवार को अंचल परिसर में राजस्व शिविर का आयोजन सीओ राजेश कुमार साहा की देखरेख में आयोजित की गई। शिविर में अंचल से संबंधित जाति, आ
सारवां,प्रतिनिधि। शुक्रवार को अंचल परिसर में राजस्व शिविर का आयोजन सीओ राजेश कुमार साहा की देखरेख में आयोजित की गई। शिविर में अंचल से संबंधित जाति, आवासीय, लगान रशीद, पंजी टू सुधार एवं म्यूटेशन से संबधित मामले का निष्पादन किया गया। कैंप में लोगों द्वारा जाति प्रमाण पत्र के 14, आय प्रमाण पत्र के 10, इडब्ल्यूएस के 4 एवं आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 8 आवेदन जमा कराया गया। इसके अलावे तीन आवेदकों का प्रधानी पंजी ऑनलाइन किया गया। कैंप में ग्राम प्रधानों से लगान भी प्राप्त किए गए। शिविर में सीओ के साथ सीआई मणिलाल, राजस्व निरीक्षक पंकज कुमार, कर्मचारी उज्ज्वल लकड़ा, रोहित कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।