Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFamily Dispute Leads to Violence Police Register Counter Case in Jasidih

दो पक्षों के बीच मारपीट व छिनतई का आरोप, काउंटर केस

जसीडीह के आनंद बिहार मुहल्ला में पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई। पीड़ित अमरेन्द्र कुमार दूबे ने आरोप लगाया कि संजीत तिवारी और उसके साथियों ने उनकी पत्नी के साथ मारपीट की और सोने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 10 March 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों के बीच मारपीट व छिनतई का आरोप, काउंटर केस

जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के आनंद बिहार मुहल्ला में पारिवारिक विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना को लेकर एक पक्ष के अमरेन्द्र कुमार दूबे ने आरोप लगाया है कि संजीत तिवारी, अभिनित तिवारी और मीना देवी एक कार पर सवार होकर आया और जबरन घर में घूसकर मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस दौरान सोने की अंगूठी छिनतई कर ली गई । वहीं दूसरे पक्ष की ओर से संजीत कुमार तिवारी ने आरोप लगाया है कि बीते 2023 के दौरान मैंने अपने बेटी की शादी आनंद बिहार कॉलोनी निवासी विभोर आनंद के साथ की थी। शादी के एक सप्ताह के बाद पति,ससुर और सास ने तरह-तरह की शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना देना शुरू कर दिया। इस दौरान तीनों आरोपी ने मारपीट कर घर से भगा दिया है। संबंधित घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।