Alliance Meeting in Triveniganj Opposition Criticizes NDA Government s Corruption सुपौल: त्रिवेणीगंज में इंडिया गठबंधन के सभी दलों के जिलाध्यक्षों और सचिवों की बैठक आयोजित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAlliance Meeting in Triveniganj Opposition Criticizes NDA Government s Corruption

सुपौल: त्रिवेणीगंज में इंडिया गठबंधन के सभी दलों के जिलाध्यक्षों और सचिवों की बैठक आयोजित

त्रिवेणीगंज में इंडिया गठबंधन के जिलाध्यक्षों और सचिवों की बैठक हुई। वक्ताओं ने वर्तमान एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था की अव्यवस्था का आरोप लगाया। राहुल गांधी की सभा की अनुमति रद्द करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: त्रिवेणीगंज में इंडिया गठबंधन के सभी दलों के जिलाध्यक्षों और सचिवों की बैठक आयोजित

त्रिवेणीगंज। इंडिया गठबंधन के सभी दलों के जिलाध्यक्षों और सचिवों की एक बैठक त्रिवेणीगंज के राजद कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष संतोष सरदार ने की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 4 मई को हुए बैठक में ये तय किया गया था कि सभी जिला में महागठबंधन समन्वय समिति का गठन किया जाएगा जिसके तहत ये बैठक रखी गई है। वक्ताओं ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार के राज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ,प्रतिदिन पूरे राज्य में अनवरत हत्या ,लूटपाट जारी है। बिहार सरकार का शासन पर कोई लगाम नहीं है।

वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा राहुल गांधी के सभा के अनुमति को रद्द करना दिखाता है कि सरकार इंडिया इंडिया गठबंधन से डरी हुई है। प्रतिदिन संविधान को कमजोर करने की साजिश की जा रही है, जिसके ख़िलाफ़ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार आंदोलन कर रहे हैं। आगामी विधानसभा में इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सांप्रदायिक ताकतों को शिकस्त देगी | इंडिया गठबंधन जिलास्तर पर स्वन्मय समिति बनाने के बाद प्रखंड स्तर पर भी सावन्मय समिति का गठन करेगी, जिससे कि विधानसभा चुनाव में सभी घटक दलों के बीच बेहतर तालमेल हो। इस चुनाव में इंडिया गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। बैठक में राजद से जिला महासचिव भूपनारायण यादव , कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता और कार्यकारी ज़िलाध्यक्ष राजनारायण प्रसाद गुप्ता, माले के जिला सचिव जयनारायण यादव एवं माले जिला कमिटी सदस्य डा अमित चौधरी, सीपीएम के जिला सचिव नीतू सिंह यादव और जिला कमिटी सदस्य श्रवण यादव, सीपीआई के अंचल सचिव रघुनंदन पासवान वीआईपी के नेता साजन कुमार मुखिया उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।