Hindi Newsविदेश न्यूज़us army big strike in Somalia killed many ISIS terrorists order by donald trump

डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर सोमालिया में अमेरिकी सेना का बड़ा ऑपरेशन, कई IS आतंकी ढेर

  • डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर सोमालिया में अमेरिकी सेना ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। पेंटागन ने एक बयान में कहा कि सेना ने कई आईएस आतंकियों को मार गिराया। ट्रंप ने कड़े संदेश में कहा- हम तुम्हें ढूंढेंगे और मार डालेंगे।

Gaurav Kala पीटीआईSun, 2 Feb 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर सोमालिया में अमेरिकी सेना का बड़ा ऑपरेशन, कई IS आतंकी ढेर

अमेरिकी सेना ने सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकवादियों के खिलाफ समन्वित हवाई हमले किए हैं। यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान अफ्रीकी देश में पहला ऐसा हमला है। रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी अफ्रीका कमांड (AFRICOM) द्वारा किए गए इन हमलों का निर्देश ट्रंप ने दिया था और इसे सोमालिया की सरकार के साथ समन्वित किया गया था। पेंटागन के प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इन हमलों में "कई" आतंकवादी मारे गए हैं। पेंटागन ने यह भी कहा कि उसके आकलन के मुताबिक, इन हमलों में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि इस ऑपरेशन में IS के एक वरिष्ठ योजनाकार और नए भर्ती किए गए आतंकवादियों को निशाना बनाया गया था। ट्रंप ने लिखा, "इन हमलों ने उन गुफाओं को नष्ट कर दिया, जिनमें वे रहते थे, और कई आतंकवादियों को मार गिराया, बिना किसी नागरिक को नुकसान पहुंचाए। हमारी सेना ने इस ISIS हमला प्लानर को वर्षों से निशाना बनाया है, लेकिन बाइडेन और उनके साथी काम करने में पर्याप्त तेजी नहीं दिखा पाए। मैंने यह किया!" उन्होंने आगे कहा, "ISIS और उन सभी के लिए संदेश है जो अमेरिकियों पर हमला करना चाहते हैं कि 'हम तुम्हें ढूंढ लेंगे और तुम्हें मार डालेंगे!'"

ट्रंप ने IS प्लानर की पहचान नहीं बताई और न ही यह स्पष्ट किया कि क्या वह व्यक्ति इन हमलों में मारा गया है। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया। अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि IS उसके नेतृत्व से बढ़ती दिशा-निर्देश मिल रहे हैं, जो उत्तरी सोमालिया में स्थानांतरित हो गया है। इनमें पश्चिमी लोगों को फिरौती के लिए अपहरण करने, बेहतर सैन्य रणनीति सीखने, ड्रोन से छिपने और अपने छोटे क्वाडकॉप्टर बनाने के तरीके शामिल हैं।

पिछले हमले

अमेरिकी अफ्रीका कमांड के अनुसार, पिछले साल मई में सोमालिया में अमेरिकी सैन्य हवाई हमले में IS के आतंकवादियों को निशाना बनाया गया था और तीन लोग मारे गए थे। अंतरराष्ट्रीय संकट समूह (International Crisis Group) के अनुसार, देश में IS के आतंकवादियों की संख्या सैकड़ों में अनुमानित है, जो ज्यादातर पुंटलैंड के बारी क्षेत्र में काल मिस्कात पहाड़ों में बिखरे हुए हैं।

ये भी पढ़ें:प्लान A, B और C रेडी है, ट्रंप के टैरिफ वॉर पर चीन, कनाडा और मैक्सिको ने धमकाया
ये भी पढ़ें:गाजा के लोगों को यहां बसाना चाहते हैं ट्रंप, शक्तिशाली अरब देशों ने खूब सुनाया

सीरिया में हालिया हमले

शनिवार को किए गए इस ऑपरेशन से पहले, 30 जनवरी को उत्तरपश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सैन्य हवाई हमलों में हुर्रास अल-दीन के एक टॉप आतंकवादी को मार गिराया गया था। हुर्रास अल-दीन अल-कायदा से जुड़ा एक समूह है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने इसकी पुष्टि की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें