Hindi Newsविदेश न्यूज़Top Pakistan Saudi Arabia diplomats call for extraordinary OIC meeting over Gaza situation

ट्रंप-नेतन्याहू के गाजा प्लान को लेकर पाक से सऊदी तक खलबली, जल्द हो सकती है मुस्लिम देशों की बैठक

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध से तबाह हुए गाजा पर कब्जे की बात छेड़ कर बड़ा धमाका कर दिया है। उनके इस बयान को लेकर मुस्लिम देश नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। अब पाकिस्तान और सऊदी अरब के शीर्ष राजनयिकों ने गाजा की स्थिति पर मंथन कर OIC की आपात बैठक बुलाने की योजना बनाई है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप-नेतन्याहू के गाजा प्लान को लेकर पाक से सऊदी तक खलबली, जल्द हो सकती है मुस्लिम देशों की बैठक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों यह कहकर नई बहस छेड़ दी है कि गाजा पर जल्द ही अमेरिका का कब्जा होगा। पिछले सप्ताह ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच हुई मुलाकात के दौरान भी ट्रंप अपने इस बयान को दोहराते नजर आए। दूसरी तरफ उनकी इस योजना को लेकर मुस्लिम देशों में हलचल मची हुई है। पाकिस्तान, तुर्की और सऊदी अरब जैसे देश ट्रंप के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जता चुके हैं। अब गाजा की स्थिति पर बातचीत करने के लिए पाकिस्तान और सऊदी अरब जल्द से जल्द OIC की बैठक बनाने की योजना बना रहे हैं।

सोमवार को पाकिस्तान और सऊदी अरब के शीर्ष नेताओं ने गाजा की स्थिति पर बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान पाक विदेश मंत्री इशाक डार और सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद ने गाजा से संबंधित घटनाक्रमों पर चर्चा करने के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की आपात बैठक बुलाने पर सहमति जताई है। इससे पहले हमास जैसे समूह भी जल्द से जल्द अरब देशों की बैठक बुलाने की मांग कर चुके हैं।

फोन पर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने इजरायल के उस बयान की निंदा की है जिसमें नेतनयाहू ने सऊदी अरब में फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना की बात कह दी है। सऊदी अरब ने नेतन्याहू के इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना, भड़काऊ और अपमानजनक बताया है। गौरतलब है कि बेंजामिन नेतन्याहू ने बीते गुरुवार को कहा है कि फिलिस्तीनियों को अपने देश के बजाय सऊदी अरब में एक राज्य स्थापित करना चाहिए। नेतन्याहू ने इजराइल के चैनल 14 के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “सऊदी अरब वहां एक फिलिस्तीनी राज्य बना सकता है। उनके पास वहां बहुत सारी जमीन है।”

ये भी पढ़ें:ट्रंप के कब्जे वाले बयान से नाराज Iran के सांसद ने ये क्या कह डाला?
ये भी पढ़ें:गाजा पर कब्जा करना चाहते हैं ट्रंप, तुरंत अरब समिट बुलाओ; हमास ने कर दी मांग
ये भी पढ़ें:ट्रंप के गाजा प्लान पर काम शुरू? इजरायली रक्षामंत्री ने सेना को दे दिया यह आदेश
ये भी पढ़ें:गाजा पर क्यों कंट्रोल करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, दामाद को काफी पसंद है यह जगह

बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका गाजा पर नियंत्रण स्थापित करने की योजना बना रहा है। उन्होंने फिलिस्तीनियों के लिए गाजा से पलायन कराने की बात भी कही है। ट्रंप ने गाजा को एक शानदार जगह बताते हुए कहा था कि यहां कई सुंदर चीज की जा सकती है। उन्होंने कहा है कि फिलिस्तीनियों को मिस्र और जॉर्डन भेज देना चाहिए। ट्रंप इस बयान के बाद गाजा के 20 लाख लोगों पर पलायन का संकट घिर चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें