Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump Gaza plan Israeli Defense Minister gave this order to the army

डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान पर काम शुरू? इजरायली रक्षामंत्री ने सेना को दे दिया यह आदेश

  • Donald Trump Gaza plan: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद गाजा प्लान की कई देशों द्वारा कड़ी निंदा हो रही है। लेकिन इजरायल इस योजना के लिए तैयार नजर आ रहा है। रक्षामंत्री कार्ट्ज ने सेना को इस पूरे मामले को लेकर योजना बनाने का आदेश दे दिया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान पर काम शुरू? इजरायली रक्षामंत्री ने सेना को दे दिया यह आदेश

अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा गाजा के लिए सुझाए गए प्लान से अरब देशों में तनाव है। लेकिन इजरायल इस प्लान के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। ट्रंप की विवादास्पद योजना के सामने आने के बाद इजरायल की तरफ से इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है। इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कार्ट्ज ने अपनी सेना को आदेश दिया है कि वह गाजावासियों को गाजा से सुरक्षित निकलने के लिए एक प्लान तैयार करें।

इजरायली मीडिया के अनुसार इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने अपनी सेना को आदेश दिया कि वह गाजा में बसे फिलिस्तीनी लोगों के वहां से सुरक्षित निकलने के लिए एक प्लान तैयार करें, और किसी भी वक्त इस योजना को लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। इजरायली रक्षा मंत्री का यह आदेश ऐसे समय में सामने आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के गाजा को मिडिल ईस्ट के रिवेरा बनाने की योजना की चौतरफा आलोचना हो रही है।

इजरायली चैनल 12 के मुताबिक रक्षामंत्री कार्ट्ज ने कहा," मैं राष्ट्रपति ट्रंप की साहसिक योजना का स्वागत करता हूं। गाजा के निवासियों को गाजा छोड़ने और अन्य देशों की तरफ जाने की अनुमति दी जानी चाहिए, वह एक आदर्श स्थिति होगी। इस प्रक्रिया के जरिए गाजावासियों को भी एक शांतिपूर्ण जीवन मिलेगा"

ये भी पढ़ें:गाजा पर क्यों कंट्रोल करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, दामाद को काफी पसंद है यह जगह
ये भी पढ़ें:यह पागलपन है; ट्रंप ने गाजा पर कब्जे की बात क्या कही, अमेरिका में मच गया हड़कंप

यह देश दें गाजावासियों को शरण- कार्ट्ज

कार्ट्ज से जब पूछा गया कि गाजा निवासियों के लिए सबसे सही जगह या देश कौन सी होगी तो उन्होंने कहा कि गाजा वासियों को उन देशों में जगह मिलनी चाहिए, जो लगातार इजरायली सेना अभियानों का विरोध कर रहे थे। रक्षामंत्री ने कहा कि स्पेन, आयरलैंड, नॉर्वे और अन्य देश जो लगातार इजरायली सेना पर झूठे आरोप लगा रहे थे, झूठे दावे कर रहे थे। वह अब किसी भी गाजा निवासी को अपने देश में स्थान दे सकते हैं। अगर वह ऐसा करने से इनकार करते हैं, तो यह उनके पाखंड को उजागर कर देगा। दूसरी तरफ कनाडा जैसे देश भी हैं, जिनके पास एक विस्तृत प्रवासी कार्यक्रम है, वह पहले भी निवासियों को अपने यहां बसाने की बात कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें