General Bipin Rawat Memorial Lecture Highlights India-China Relations and National Security मजबूत रक्षा क्षमता भविष्य की जरूरत: ले.ज. अनिंद्य सेनगुप्ता, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGeneral Bipin Rawat Memorial Lecture Highlights India-China Relations and National Security

मजबूत रक्षा क्षमता भविष्य की जरूरत: ले.ज. अनिंद्य सेनगुप्ता

Lucknow News - वेटरन्स थिंक टैंक (स्ट्राइव) ने किया स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत मेमोरियल व्याख्यान का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 April 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
मजबूत रक्षा क्षमता भविष्य की जरूरत: ले.ज. अनिंद्य सेनगुप्ता

सेना के वेटररन्स थिंक टैंक ‘स्ट्राइव की ओर से स्व. जनरल बिपिन रावत मेमोरियल लेक्चर सोमवार को हुआ। इस दौरान मध्य कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ले.ज. अनिंद्य सेनगुप्ता ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने संबोधन में मजबूत रक्षा क्षमता और आधुनिक बुनियादी ढांचे को भविष्य के लिए जरूरी बताया। इस साल के व्याख्यान का विषय ‘भारत-चीन संबंध: चुनौतियां और अवसर रखा गया था। लेफ्टिनेंट जनरल सेनगुप्ता ने भारत-चीन संबंधों के गतिशील परिदृश्य को समझाया। साथ ही विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को समझने के लिए इतिहास का अध्ययन आवश्यक है। साथ ही संबंधों में दोनों ओर से सुधार के बारे में बताया। उन्होंने हालिया राजनीतिक सम्पर्कों और दोनों देशों की ओर से की गई घोषणाओं की ओर इशारा किया। कहा कि इस घटनाक्रम को व्यावहारिक जागरूकता के साथ देखना होगा। लेफ्टिनेंट जनरल सेनगुप्ता ने राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय सुरक्षा में स्ट्राइव सदस्यों के प्रभावशाली कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्ट्राइव टाई लॉन्च की। व्याख्यान में यूपी एसडीएमए के उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों और स्ट्राइव सदस्यों की बौद्धिक स्पष्टता और व्यावहारिक सिफारिशों की प्रशंसा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।