Candle March in Motigarpur Youth Demand Action Against Terrorism आतंक के विरुद्ध युवाओं का आक्रोश, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsCandle March in Motigarpur Youth Demand Action Against Terrorism

आतंक के विरुद्ध युवाओं का आक्रोश

Sultanpur News - निकाला कैंडल मार्च दी श्रद्धांजलिआतंक के विरुद्ध युवाओं का आक्रोशआतंक के विरुद्ध युवाओं का आक्रोशआतंक के विरुद्ध युवाओं का आक्रोशआतंक के विरुद्ध युवाओ

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 28 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
आतंक के विरुद्ध युवाओं का आक्रोश

निकाला कैंडल मार्च दी श्रद्धांजलि फोटो 2- पांडेयबाबा मे कैंडल मार्च निकालते लोग

मोतिगरपुर, संवाददाता

पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल बढ़ता ही जा रहा है। रविवार की शाम पांडेयबाबा बाजार के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित कर आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।

युवा समाजसेवी आयुष सिंह वीरू के संयोजन में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने पांडेयबाबा बाजार में एक किलोमीटर लखनऊ बलिया मार्ग पर भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद का उद्घोष करते हुए पांडेयबाबा धाम के पास पहलगाम में सैलानियों की बर्बरतापूर्ण मौत पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। सभी के मन में आतंकियों के प्रति आक्रोश रहा। समाजसेवी आयुष सिंह वीरू ने कहा कि निहत्थे देशवासियों पर किया गया यह हमला कायरतापूर्ण है। देश की अस्मिता से खेलने वालों को जड़ से नेस्तनाबूद करना होगा। देश का हर बच्चा, हर नागरिक सरकार के साथ खड़ा है। ऐसे घिनौने कृत्य करने वालों को कड़ा सबक मिलना चाहिए। कैंडल मार्च में रणबीर यादव, सौरभ सिंह, राहुल सिंह, जिगर पांडे, अभिषेक सिंह, अतुल गुप्ता, शनि सिंह, डीके तिवारी, राहुल गुप्ता, राहुल तिवारी, राजन अग्रहरि, उत्तम पटवा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।