राष्ट्रीय टारगेटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन
Agra News - सोमवर को विद्या इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं नेशनल सबजूनियर और अन्य राष्ट्रीय टारगेटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। 700 से ज्यादा खिलाड़ी 45 टीमों के साथ भाग ले रहे हैं। पहले दिन यूपी और महाराष्ट्र ने...

सोमवर को विद्या इंटरनेशनल स्कूल फाउंड्री नगर में 10वीं नेशनल सबजूनियर, तीसरी नेशनल मिश्रित टारगेट बॉल एवं 9वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय टारगेटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन मुख्य अतिथि नेशनल टारगेटबॉल संघ के महासचिव डॉ. सोनू शर्मा, विद्या इंटरनेशनल के प्रबंधक आयुष शर्मा, शुभम शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। उद्घाटन समारोह में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने मार्च पास्ट और विद्या इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अलग-अलग ग्रुप में 45 टीमों के 700 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन 10 मुकाबले खेले गए। जिनमें उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को 3-1 से, महाराष्ट्र ने बिहार को 3-1 से हराया। महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, हरियाणा ने जीत दर्ज की। इस दौरान रवि सिंह, उपेंद्र कुशवाह, दिलीप शर्मा, विवेक चौहान, रेवंत, अनुज सिंह, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।