Who is Yekaterina Duntsova Not Fighting Russia Presidential Election against Vladimir Putin - International news in Hindi कौन हैं येकातेरिना डंटसोवा, जिन्हें व्लादिमीर पुतिन के सामने चुनाव लड़ने से रोक दिया गया, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Who is Yekaterina Duntsova Not Fighting Russia Presidential Election against Vladimir Putin - International news in Hindi

कौन हैं येकातेरिना डंटसोवा, जिन्हें व्लादिमीर पुतिन के सामने चुनाव लड़ने से रोक दिया गया

येकातेरिना डंटसोवा ने कहा, ''मैंने यह निर्णय क्यों लिया? मैं अपने देश से प्यार करती हूं, मैं चाहती हूं कि रूस एक संपन्न लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण देश बने। लेकिन देश बिल्कुल अलग दिशा में बढ़ रहा है।''

Admin हिन्दुस्तान टाइम्स, मॉस्कोSat, 23 Dec 2023 05:19 PM
share Share
Follow Us on
कौन हैं येकातेरिना डंटसोवा, जिन्हें व्लादिमीर पुतिन के सामने चुनाव लड़ने से रोक दिया गया

पूर्व टीवी पत्रकार येकातेरिना डंटसोवा को अगले साल होने वाले चुनाव में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ लड़ने से रोक दिया गया। कहा गया कि उम्मीदवार के रूप में पंजीकरण करने के उनके आवेदन में गलतियों के कारण उन्हें चुनाव में खड़े होने से रोक दिया गया है। येकातेरिना डंटसोवा ने तीन दिन पहले ही उम्मीदवार के रूप में पंजीकृत होने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन किया था। रूसी टेलीविजन ने बताया कि देश के चुनाव आयोग ने येकातेरिना डंटसोवा द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में गलतियों का हवाला दिया।

येकातेरिना डंटसोवा ने यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने और राजनीतिक कैदियों को मुक्त करने के मंच पर चलने की योजना बनाई। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी समाचार चैनल ने केंद्रीय चुनाव आयोग की एक बैठक दिखाई, जिसमें उसके सदस्यों ने येकातेरिना डंटसोवा की उम्मीदवारी को आगे नहीं बढ़ने देने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया।

येकातेरिना डंटसोवा ने कहा, ''मैंने यह निर्णय क्यों लिया? मैं अपने देश से प्यार करती हूं, मैं चाहती हूं कि रूस एक संपन्न लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण देश बने। लेकिन अभी हमारा देश बिल्कुल अलग दिशा में आगे बढ़ रहा है। मैं समझती हूं कि अभी कई लोग इसका इंतजार करना चाहते हैं... लेकिन हमें कार्रवाई करने की जरूरत है। आइए कम से कम कोशिश करें! आइए इस चुनाव को जीतने का प्रयास करें!'' वह 40 वर्षीया तीन बच्चों की सिंगल मां हैं और उन्हें रूस की संघीय स्तर की राजनीति में कोई पूर्व अनुभव नहीं है।

वहीं, अपने अनुभव की कमी पर, येकातेरिना डंटसोवा ने द मॉस्को टाइम्स को बताया, ''मैं इस मायने में अलग हूं कि मैं स्थानीय राजनीतिक चर्चा, स्थानीय शासन के मुद्दों में अधिक डूबी रहती हूं। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं इस देश के अधिकांश लोगों की तरह रहूं। उनकी सारी चिंताएं, उनकी समस्याएं मेरे निकट और प्रिय हैं।'' येकातेरिना डंटसोवा की टीम को पहले से ही डर था कि उनकी उम्मीदवारी पर सवाल उठेंगे। उन्होंने पहले कहा था, ''हम अच्छी तरह समझते हैं कि क्या हो सकता है। यदि हम पहली कोशिश में इकट्ठा नहीं हो पाते हैं, तो हम दूसरी बार कोशिश करेंगे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।