US man who murdered women he met in bars set to die by lethal injection - International news in Hindi बार में दोस्ती और फिर महिलाओं को बनाता था शिकार, 25 साल बाद इंसाफ; इंजेक्शन से मिलेगी मौत, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़US man who murdered women he met in bars set to die by lethal injection - International news in Hindi

बार में दोस्ती और फिर महिलाओं को बनाता था शिकार, 25 साल बाद इंसाफ; इंजेक्शन से मिलेगी मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक शख्स को कई महिलाओं की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि लीथल इंजेक्शन से मौत की नींद सुलाया जाएगा।

Gaurav Kala रॉयटर्स, फ्लोरिडाTue, 3 Oct 2023 12:26 PM
share Share
Follow Us on
बार में दोस्ती और फिर महिलाओं को बनाता था शिकार, 25 साल बाद इंसाफ; इंजेक्शन से मिलेगी मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक शख्स को कई महिलाओं की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। 25 साल तक चले इस केस में अदालत ने फैसले में कहा कि उसे मंगलवार शाम 6 बजे जहरीले लीथल इंजेक्शन से मौत की नींद सुलाया जाएगा। इस पर उत्तरी फ्लोरिडा में दो महिलाओं की निर्मम हत्या करने का आरोप है। इसने खुद पर लगे जुर्म भी कबूल कर लिए हैं।

मामला 1996 का है, जब माइकल जैक III ने बार में अपनी महिला मित्र लौरा की हत्या की। इसके बाद वह यही नहीं थमा, उसने बार की एक कर्मचारी रेवोन स्मिथ की भी निर्मम हत्या कर दी। वह पहले महिलाओं को पीटता था फिर चाकू से कई वार करके मार डालता था। प्रेमिका लौरा की हत्या के लिए भी उसे दोषी ठहराया गया है और अलग से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। 

कैसे बनाया शिकार
जैक का नौ दिनों तक कोर्ट में ट्रायल चला। जिरह के दौरान पता लगा है कि जैक की बार में रोसिलो लौरा से मुलाकात हुई और उसने उसे ड्रग्स लेने के लिए समुद्र तट पर आमंत्रित किया। अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, उसने पहले उसे पीटा, टीलों में घसीटते हुए ले गया और गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद उसने शव को छिपाने के लिए रेप का इस्तेमाल किया। 

अगले दिन वह पेंसाकोला बार गया, जहां उसकी मुलाकात रेवोन स्मिथ से हुई। दोनों मारिजुआना पीने के लिए समुद्र तट पर गए और बाद में वह उसे अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रहे घर पर ले गई। घर पर, जैक ने उसके सिर पर बोतल से वार किया, उसके सिर को फर्श पर पटक दिया। उसके साथ बलात्कार किया और चाकू से उसकी छाती के बीच में चार बार वार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर से टेलीविजन, वीसीआर और पर्स चुराकर भाग गया। 

हत्या कबूली, इंजेक्शन से मिलेगी मौत
जैक, जो अब 54 वर्ष का है, ने स्मिथ की हत्या करना स्वीकार किया है। जैक ने कहा, जब उसने उसकी मां की हत्या के बारे में टिप्पणी की, जो उसकी बहन ने की थी, तो वह क्रोधित हो गया और उसकी पिटाई कर दी। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि स्मिथ बंदूक लेने के लिए दूसरे कमरे में जा रही थी तभी उसने आत्मरक्षा में उस पर चाकू से हमला किया था। अदालत ने उसे दोषी मानते हुए लीथल इंजेक्शन से मौत की नींद सुलाने का आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।