Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsInauguration of Computer Lab at Jagatjeet Inter College Ikona

विद्यालय में कम्प्यूटर कक्षा का शुभारम्भ किया

Shravasti News - इकौना के जगतजीत इंटर कॉलेज में कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन समारोह हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राम बिहारी वाजपेयी ने की। मुख्य अतिथि प्रोफेसर बृजेश कुमार खरे ने बच्चों को नई तकनीक की आवश्यकता पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 4 April 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय में कम्प्यूटर कक्षा का शुभारम्भ किया

इकौना,संवाददाता। इकौना के जगतजीत इंटर कॉलेज में शुक्रवार को कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य राम बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि इंदौर अहिल्याबाई विश्वविद्यालय भौतिक विज्ञान के सेवानिवृत्ति प्रोफेसर बृजेश कुमार खरे व विशिष्ट अतिथि कालेज के प्रबंधक राकेश कुमार खरे रहे। अतिथियों ने फीता काट कर कम्प्यूटर कक्षा का शुभारंभ किया। बृजेश कुमार खरे ने कहा कि आज का युग नई टेक्नोलॉजी का युग है। इसलिए बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान बेहद जरूरी है। जिससे बच्चे नवीन युग की पहचान कर सकें और अपने नई टेक्नोलॉजी के दुनिया में प्रवेश कर जीवन का विकास कर सकें। प्रधानाचार्य राम बिहारी वाजपेई ने कहा कि दिल्ली की डाक्टर कान्ता नैय्यर ने संस्था को 25 कम्प्यूटर दान किया है। जिससे बच्चों को नई तकनीकी से जोड़कर कंप्यूटर सिखाया जाए। इस मौके पर प्रवीण कुमार बौद्ध, प्रवक्ता नरेश कुमार खोसला, पूर्व प्रधानाचार्य घनश्याम, राजेश कुमार दूबे, अनुराग दूबे, उदयभान पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें