21 घंटा लेट पहुंची गरीब रथ एक्सप्रेस
Gonda News - गोंडा में गरीब रथ एक्सप्रेस 05577 सहरसा से आनंद विहार के लिए 21 घंटे लेट पहुंची। यात्रियों को इस देरी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, दूसरी ट्रेन 05578 भी पौने 18 घंटे लेट रही।...

गोंडा, संवाददाता। गोण्डा - गोरखपुर रूट से होकर अपना सफर तय करने वाली गरीब रथ 055 77 सहरसा से आनंद विहार जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निश्चित समय से 21 घंटा लेट स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए स्टेशन पर आए यात्री काफी परेशान नजर आए। इसके अलावा 05578 गरीब रथ एक्सप्रेस पौने 18 घंटा लेट रही। ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे के अफसरों से की है। हालांकि रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन बाहर से लेट होकर आ रही है । यहां समय से संचालित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।