Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsNavratri Celebrations Devotees Worship Maa Kalratri on Seventh Day

मां कालरात्रि की पूजा के लिए मंदिरों में लगी कतार

गाजियाबाद में नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने घरों और मंदिरों में मां के दर्शन किए और व्रत रखा। शनिवार को अष्टमी पूजन कर व्रत का उद्यापन होगा। भक्तों ने विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 4 April 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
मां कालरात्रि की पूजा के लिए मंदिरों में लगी कतार

गाजियाबाद, संवाददाता। नवरात्र पर सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा शुक्रवार को की गई। श्रद्धालुओं ने घरों और मंदिरों में मां के दर्शन किए और व्रत रखा। शनिवार को श्रद्धालु अपने घरों में अष्टमी पूजन कर व्रत का उद्यापन करेंगे और कन्या भोज रखेंगे। नवरात्र में दुर्गा सप्तमी पर मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की और मंदिरों में जाकर मां का जलाभिषेक किया। महानगर के प्राचीन दिल्ली गेट देवी मंदिर, ठाकुरद्वारा, दूधेश्वरनाथ मंदिर, डासना स्थित देवी मंदिर, नेहरूनगर स्थित शिव मंदिर, मोहननगर मंदिर, घंटाघर स्थित गुफा वाला मंदिर मेंभक्तों की कतार रही और लोगों ने मां की पूजा अर्चना करके व्रत रखा। दिल्ली गेट स्थित बालाजी सुंदरी चतुर्थी देवी मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरी ने कहा कि शास्त्रों में माता कालरात्रि को शुभंकरी, महायोगीश्वरी और महायोगिनी के नाम से पुकारा जाता है। मां की पूजा से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें