Nepal conduct census in lipulekh kalapani limpiyadhura - International news in Hindi नेपाल ने लिपुलेख और कालापानी में करा लिया 'जनगणना', भारत के साथ बॉर्डर को लेकर बढ़ेगा तनाव!, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Nepal conduct census in lipulekh kalapani limpiyadhura - International news in Hindi

नेपाल ने लिपुलेख और कालापानी में करा लिया 'जनगणना', भारत के साथ बॉर्डर को लेकर बढ़ेगा तनाव!

कालापानी मसले को भारत और नेपाल के बीच तनाव बना हुआ है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि नेपाल ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा क्षेत्रों में 'अनौपचारिक जनगणना' करवाई...

Aditya Kumar हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 Jan 2022 01:23 PM
share Share
Follow Us on
नेपाल ने लिपुलेख और कालापानी में करा लिया 'जनगणना', भारत के साथ बॉर्डर को लेकर बढ़ेगा तनाव!

कालापानी मसले को भारत और नेपाल के बीच तनाव बना हुआ है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि नेपाल ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा क्षेत्रों में 'अनौपचारिक जनगणना' करवाई है। नेपाल इन क्षेत्रों पर अपना दावा करता रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल ने बताया है कि इस क्षेत्र में करीब 700 लोगों की आबादी है। नेपाल के अधिकारियों ने बताया है कि जनगणना कार्यकर्ता शारीरिक रूप से इन क्षेत्रों में नहीं पहुंचे। ऐसे में जनगणना के लिए गैर-पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल ने आखिरी बार इस इलाके में 1961 में जनगणना किया था।

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स नेपाल के उप निदेशक हेमराज रेग्मी ने बताया है कि हमने भारत जाने वाले प्रवासी मजदूरों, बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मी और बॉर्डर पार नेपाली नागरिकों के रिश्तेदारों के जरिए डेटा जमा किया है। हम वास्तविक संख्या का पता लगाने के लिए सैटेलाइट का इस्तेमाल करेंगे। 

मई 2020 से दोनों देशों के बीच कालापानी को लेकर है विवाद

भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद तब शुरू हो गया था जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 8 मई 2020 को 74 किलोमीटर घाटियाबागर-लिपुलेख रोड का उद्घाटन किया था। नेपाल ने कहा था कि वहां सड़क बनाने का एकतरफा फैसला 2014 के समझौते का उल्लंघन है। इसके बाद जुलाई 2020 में नेपाल ने एक नया नक्शा जारी किया जिसमें लिपुलेख, कालापानी, लिंपियाधुरा जैसे क्षेत्र को अपने हिस्से के तौर दिखाया। भारत और नेपाल दोनों कालापानी को अपना अभिन्न अंग बताते हैं। भारत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के हिस्से के रूप में इसे दिखाता है वहीं नेपाल इसे धार्चुला जिले का हिस्सा बताता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।