India Top 10 News: Sarpanch shot dead in Jammu kashmir Rajnath singh warning to china New case on SP Leader Azam khan Aaron Finch create history in IPL - International news in Hindi India Top 10 News: जम्मू-कश्मीर में सरपंच की हत्या, राजनाथ की चीन को दो टुक, आजम खान पर नया शिकंजा, IPL में एरोन फिंच ने बनाया इतिहास, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़India Top 10 News: Sarpanch shot dead in Jammu kashmir Rajnath singh warning to china New case on SP Leader Azam khan Aaron Finch create history in IPL - International news in Hindi

India Top 10 News: जम्मू-कश्मीर में सरपंच की हत्या, राजनाथ की चीन को दो टुक, आजम खान पर नया शिकंजा, IPL में एरोन फिंच ने बनाया इतिहास

15 अप्रैल की देश की 10 बड़ी खबरें: आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में सरपंच की हत्या की। राजनाथ सिंह की चीन को दो टुक। आजम खान पर एक और मामले में शिकंजा। नाश्ता नहीं देने पर ससुर ने बहू को गोली मारी।

Shoib Rana लाइव हिंदुूस्तान, नई दिल्लीSat, 16 April 2022 12:04 AM
share Share
Follow Us on
India Top 10 News: जम्मू-कश्मीर में सरपंच की हत्या, राजनाथ की चीन को दो टुक, आजम खान पर नया शिकंजा, IPL में एरोन फिंच ने बनाया इतिहास

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने सरपंच की गोली मारकर हत्या की। राजनाथ सिंह की चीन को दो टुक। आजम खान पर एक और मामले में शिकंजा। नाश्ता नहीं देने पर ससुर ने बहू को गोली मारी। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का फ्री बिजली और पानी के बिल माफी का ऐलान। कई राज्यों में कहर बनकर टूटेगी गर्मी। एरोन फिंच ने आईपीएल में रचा नया इतिहास। पढ़िए 15 अप्रैल की देश की 10 बड़ी खबरें। 

रक्षा मंत्री राजनाथ की चीन को दो टुक 

सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास के आयोजित स्वागत समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को सख्त अंदाज में संदेश देते हुए कहा कि अगर भारत को किसी ने छेड़ा तो किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। 

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की सरपंच की हत्या 

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार की शाम गोशबुग पट्टन में एक सरपंच मंजूर अहमद बांगरू को आतंकियों ने गोली मारकर मार डाला। इसके बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

आजम खान पर एक और मामले में गैर जमानती वारंट

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान के खिलाफ एक और मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। साल 2007 सात में दिए एक भाषण को लेकर आजम खान के खिलाफ केस किया गया था जिसको लेकर 30 अप्रैल को कोर्ट में पेशी होगी। 

नाश्ता नहीं मिलने पर ससुर ने बहू को मारी गोली

महाराष्ट्र में एक ससुर ने अपनी बहू की सिर्फ नाश्ते को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी। नाश्ता नहीं मिलने से नाराज ससुर ने बहू के पेट में गोली मारी। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।

हिमाचल में आप की एंट्री के बीच बीजेपी का फ्री बिजली का ऐलान 

आम आदमी पार्टी की हिमाचल प्रदेश में एंट्री के बीच बीजेपी के नेता और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिजली-पानी से जुड़े बड़े ऐलान किए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने 125 यूनिट तक बिजली और ग्रामीण इलाकों में पानी का बिल माफ करने की घोषणा की है। 

बिहार, गुजरात समेत इन राज्यों में टूटेगा गर्मी का कहर

गर्मी अपना रौद्र रूप लेती जा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गुजरात, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड और मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में गर्मी और ज्यादा बढ़ने वाली है। वहीं पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कुछ दिनों तक लू चलने की संभावना है।

सीएम अशोक गहलोत की पीएम मोदी से अपील

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने देश में तनाव और हिंसा का माहौल बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को रोकने के लिए पीएम मोदी को जनता के लिए एक संदेश जारी करना चाहिए। सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी को इन घटनाओं की निंदा करनी चाहिए।

आरबीआई कर सकता है रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला 

आपके लिए सस्ते लोन का दौर अब खत्म हो सकता है। जून महीने से आपकी ईएमआई बढ़ सकती है। सूत्रों की मानें तो आरबीआई जल्द ही रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला कर सकता है जिसका सीधा असर फ्लोटिंग दर पर लोन लेने वालों पर होगा।

ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने आईपीएल में रचा इतिहास

आईपीएल 2022 में केकेआर से 15वें सीजन में डेब्यू करने वाले एरोन फिंच ने इतिहास बना दिया है। दरअसल एरोन फिंच आईपीएल की सबसे ज्यादा फ्रेंचाइजियों के साथ खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। केकेआर एरोन फिंच की नौंवी टीम है। 

दो साल में 8.9 अरब डॉलर से 121.7 अरब डॉलर के मालिक हुए अडानी 

फोर्ब्स के अनुसार, दो साल पहले बिजनेसमैन गौतम अडानी की संपत्ति 8.9 अरब डॉलर थी जो दो सालों में बढ़कर 121.7 अरब डॉलर हो गई। और इसी के साथ अडानी दुनिया के अरबपतियों की सूचि में छठे स्थान पर आ गए हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।