शिव कॉलोनी से हटाया अतिक्रमण
हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया। शिव कॉलोनी में सिविल कोर्ट के पास स्थित भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी, जिसे पार्क बनाने के लिए प्रस्तावित किया गया है।...

हल्द्वानी। कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने शुक्रवार को वैलाजाली लॉज, शिव कॉलोनी के पास स्थिति सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटा दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शिव कॉलोनी में सिविल कोर्ट के समीप स्थित भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने की शिकायत मिली थी, यह भूमि पार्क बनाने के लिए प्रस्तावित है। शिकायत पर अतिक्रमण को हटा दिया गया है। मामले में कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि सभी सरकारी भूमि की नियमित मॉनीटरिंग की जाएगी। अगर उस भूमि पर अतिक्रमण है तो उसे अतिक्रमण मुक्त किया जाए तथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।