संस्कृत विद्यालयों में पद सृजन के प्रस्ताव पर जल्द हो कार्यवाही
माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कर्मचारी संगठन सदस्यों ने संस्कृत शिक्षा निदेशक से लगाई गुहार माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कर्मचारी संगठन सदस्यों ने संस्कृत शिक्ष

माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कर्मचारी संगठन ने की मांग संगठन के सदस्यों ने संस्कृत शिक्षा निदेशक से की मुलाकात
ऋषिकेश, संवाददाता। माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने संस्कृत शिक्षा निदेशक से मुलाकात की। संगठन ने शिक्षा निदेशक से संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में पद सृजन के प्रस्ताव पर जल्द कार्यवाही की जाए।
शुक्रवार को माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कर्मचारी संगठन ने देहरादून में संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज से शिष्टाचार भेंट की। संगठन के संरक्षक सुरेंद्र दत्त भट्ट ने कहा कि संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में पद सृजन का प्रस्ताव जो पूर्व में निदेशालय के माध्यम से शासन को प्रेषित किए गया है। उस प्रस्ताव पर तत्काल कार्रवाई की जाए, जिससे संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों का संचालन ठीक से किया जा सके। साथ ही संस्कृत शिक्षा अधिनियम 2023 के संशोधन का प्रस्ताव जो कि अभी तक लटका हुआ है, उसे तत्काल संशोधित कर संस्कृत विद्यालय एवं छात्र हित में यथाशीघ्र जारी किया जाए। निदेशक संस्कृत शिक्षा डॉ. आनंद भारद्वाज ने सकारात्मक परिचर्चा की एवं समस्याओं का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। मौके पर संगठन के संरक्षक सुरेंद्र दत्त भट्ट, डॉ. ओम प्रकाश पूर्वाल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नवीन चंद्र पंत, प्रदेश महामंत्री डॉ. जनार्दन प्रसाद कैरवान, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।