शराब पीकर सीएचसी जैथरा पर डयूटी करने वाले एलटी की सेवा होगी समाप्त
Etah News - राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सीएचसी जैथरा पर कार्यरत एलटी विमल कुमार की सेवा समाप्त की जाएगी। ड्यूटी पर शराब पीकर आने की शिकायतों के कारण सीएमओ ने उन्हें बार-बार चेतावनी दी थी। इसके बाद...

राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सीएचसी जैथरा पर कार्यरत एलटी की सेवा समाप्त की जाएगी। शुक्रवार को सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सेवा समाप्त की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जिला क्षयरोग अधिकारी डा. राममोहन तिवारी को दिए है। उन्होंने बतया कि सीएचसी जैथरा पर कार्यरत एलटी विमल कुमार ड्यूटी पर शराब पीकर आते हैं। आए दिन उनकी शराब पीकर आने की शिकायत मिली है। शुक्रवार को सीएमओ ने बताया कि सीएचसी पर राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एलटी विमल कुमार कार्यरत है। उनको बताया गया है कि वह ड्यूटी पर शराब पीकर आते हैं। इस बारे में कईबार उनको हिदायत भी दी जा चुकी है। ड्यूटी पर शराब पीकर न आए। समय से ड्यूटी पर पहुंचे और निर्धारित समय पर मौजूद रहकर जनपद में चलाये जा रहे अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें। इसके बाद भी वह मनमाने ढंग से ड्यूटी करने आते हैं। ड्यूटी पर शराब पीकर आते है। आते है नहीं भी आते है। उनकी लगातार मिल रही इस तरह की शिकायत से कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है। बार-बार हिदायत दिए जाने के बाद भी एलटी की कार्यशैली में सुधार न होने पर उसकी सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जिला क्षयरोग अधिकारी डा. राम मोहन तिवारी के लिए प्रक्रिया पूरी करने को निर्देश दिये गये हैं।
तीन एमओआईसी को प्रतिकूल प्रतिष्टि देने के निर्देश
सीएमओ ने जननी सुरक्षा योजना में जनपद की रैंक में सीएचसी निधौलीकलां, सीएचसी जलेसर, सीएचसी सकीट पर कम प्रगति रहने पर प्रभावित हुई है। योजना के तहत कार्य करने में इन तीनों ब्लॉकों में प्रगति कर रही है। जिस पर योजना कार्य में पिछड़ने पर इन तीनों सीएचसी एमओआईसी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।
जागरूकता सामग्री वितरण न होने पर वेतन रोकने की चेतावनी
सीएमओ ने वर्तमान में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जन जागरूकता को आयी सामग्री ब्लॉक स्तर पर सीएचसी, पीएचसी पर से वितरित करने के निर्देश सुबोध मिश्रा, संतोष दुबे को दिए हैं। उनको निर्देशित किया गया है कि 20 अप्रैल तक आठ ब्लॉकों में चार-चार आपस में बांटकर सामग्री वितरण कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित अवधि में सामग्री वितरित न होने पर उनका वेतन रोका जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।