Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsPoor Sanitation Management in Rural Areas Millions Spent with No Improvement

सफाईकर्मी की तैनाती नहीं, गंदगी से जीना दुश्वार

Gonda News - झंझरी के गांवों में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन हालात बदहाल हैं। गिर्द गोण्डा और अन्य ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की कमी है। न्यू इंदिरा नगर कालोनी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 4 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
सफाईकर्मी की तैनाती नहीं, गंदगी से जीना दुश्वार

झंझरी, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में साफ-सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने को लेकर प्रतिमाह लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद व्यवस्था बदहाल है। ब्लॉक क्षेत्र में 140 राजस्व गांव है। बताया जाता है कि गिर्द गोण्डा, उम्मेदजोत, सिसवरिया सहित चार ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की तैनाती ही नहीं है। जबकि, जिम्मेदार साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर होने का दावा कर रहे हैं। शहर से सटी ग्राम पंचायत गिर्द गोण्डा में सफाई कर्मी की तैनाती ही नहीं है। इसकी वजह से साफ- सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति में है। हालांकि निजी मजदूरों से सफाई कार्य कराने की बात कही जा रही है। ग्राम प्रधान खलील अहमद का कहना है कि सफाई कर्मी की तैनाती नहीं है। ग्राम पंचायत में 22 मजरे है। इसकी कुल आबादी करीब बीस हजार से अधिक है। उन्होंने कहा कि शहर से सटी ग्राम पंचायत होने की वजह से यहां समस्या अधिक होती है। प्रत्येक मजरे में प्राइवेट कर्मी लगाकर साफ-सफाई कराई जाती है।

बजबजाती नालियों से बढ़ा मच्छरों का प्रकोप: न्यू इंदिरा नगर कालोनी में नालियां बजबजा रही हैं। नाली में प्लास्टिक कचरा जमा हुआ है। इसकी सफाई नहीं होने से नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। अनुपम शुक्ल और दीपू सिंह का कहना है कि यहां कभी-कभार सफाई होती है। कई बार अफसरों से भी शिकायत की गई है लेकिन उसके बाद भी सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है। कालोनी की नालियां पूरी तरह से चोक हो गई हैं। इस गंदगी की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। अगर यही स्थिति रही तो विभिन्न प्रकार के संक्रामक बीमारी होने की आशंका बनी हुई है।कालोनी में कूड़ादान तक नहीं लगा है। इससे लोग कूड़े को इधर उधर फेक देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें