शिकायत निस्तारण में श्रावस्ती को तीसरा स्थान
Shravasti News - श्रावस्ती ने आईजीआरएस मार्च की रैंकिंग में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि यह सफलता सभी विभागीय अधिकारियों के सहयोग से मिली है। उन्होंने अधिकारियों से...

श्रावस्ती। शासन की ओर से प्रतिमाह जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आधार पर जनपदों की रैंकिंग जारी की जाती है। सरकार की ओर से आईजीआरएस माह मार्च की रैंकिंग जारी की गयी है। जिसमें श्रावस्ती को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जनपद ने जनसमस्याओं के निस्तारण में टॉप-पांच में अपनी जगह बनाते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हुई है। डीएम ने कहा है कि सभी अधिकारी शिकायती पोर्टल आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, आनलाइन माध्यमों से प्राप्त सन्दर्भ निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा शिकायतों के निस्तारण को अपने दैनिक कार्यों में सम्मिलित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।