कोरोना प्रतिबंधों से बौखलाया चीन, दक्षिण कोरियाई यात्रियों का वीजा किया निलंबित
पिछले कुछ हफ्तों में चीन में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में भारत, अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों ने चीनी यात्रियों को लेकर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हुए हैं।
चीन ने कोरोना वायरस प्रतिबंधों को लेकर दक्षिण कोरिया पर जवाबी कार्रवाई की है। चीन मंगलवार को पर्यटन या व्यापार के सिलसिले में देश आने वाले दक्षिण कोरियाई लोगों के लिए वीजा निलंबित कर दिया। सियोल में चीनी दूतावास द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त नोटिस में कहा गया है कि यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक कि दक्षिण कोरिया देश में चीनी लोगों के प्रवेश पर अपने भेदभावपूर्ण कदमों को हटा नहीं लेता।
चीन की ओर से बार-बार पलवाटर की धमकी दी जा रही थी। जिसके बाद अब मंगलवार को उसने पहली बार किसी देश के खिलाफ के इस तरह की कार्रवाई की है। इस संबंध में कोई अन्य विवरण नहीं दिया गया, हालांकि चीन ने उन देशों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी है, जिन्होंने चीनी यात्रियों के लिए पिछले 48 घंटों के भीतर की कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन में महामारी के दौरान आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है।
जापान की क्योदो न्यूज सर्विस ने कहा कि प्रतिबंध से जापानी यात्री भी प्रभावित होंगे। जापानी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार रिपोर्ट से अवगत थी और बीजिंग द्वारा विचार किए जा रहे उपायों के बारे में चीनी अधिकारियों के साथ अनौपचारिक चर्चा कर रही थी। नाम न छापने की शर्त पर बोलते हुए अधिकारी ने कहा कि यदि प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो यह अफसोसजनक होगा।
मैसेजिंग ऐप वी चैट पर शेयर की गई जानकारी में कहा गया है कि प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा जब तक कि दक्षिण कोरिया अपने देश में चीनियों के प्रवेश पर लगे भेदभावपूर्ण प्रतिबंधों को हटा नहीं देता है। पिछले कई दिनों से चीन यह कहता नजर आया है कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर उसके देश के नागरिकों के खिलाफ लगाए जा रहे प्रतिबंध भेदभावपूर्ण हैं और इसे हटाया जाना चाहिए।
चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत, अमेरिका, कनाडा, दक्षिण कोरिया समेत कई देश चीनी यात्रियों के लिए कोविड नेगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। भारत में भी चीन से आने वाले यात्रियों को नेगेटिव आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दिया है। यह जांच 48 घंटे से पहले का नहीं होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।