Hindi Newsविदेश न्यूज़Myanmar earthquake Force of 334 atom bombs 14 aftershocks leave cities in ruins

300 परमाणु बम फूटने जितना शक्तिशाली था म्यांमार में आए भूकंप का झटका, 10 हजार मौतों की आशंका

  • म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद से स्थिति बेहाल है। अब तक 1600 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और मलबे से अब तक शवों को निकाला जा रहा है। वहीं दोबारा झटकों के डर के बीच लोग सड़कों पर रात गुजारने के लिए मजबूर है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
300 परमाणु बम फूटने जितना शक्तिशाली था म्यांमार में आए भूकंप का झटका, 10 हजार मौतों की आशंका

म्यांमार और थाईलैंड सहित दक्षिण एशिया के कई देशों में शुक्रवार को आए भूकंप ने तबाही मचा दी। 28 मार्च को आए इस शक्तिशाली 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद स्थिति अब तक सामान्य नहीं हो पाई है। म्यांमार में 1600 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है और बचाव दल कर्मी लगातार मलबों की तलाशी में जुटे हैं। वहीं पड़ोसी देश थाईलैंड में भी भारी नुकसान हुआ है जहां अधिकारियों के मुताबिक 17 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक म्यांमार में केंद्रित इस भूकंप के एक दर्जन से ज्यादा झटके बाद में महसूस किए गए हैं। जानकारों के मुताबिक भूकंप का झटका 300 परमाणु बम फूटने जितना शक्तिशाली था।

शनिवार को भी म्यांमार में कम से कम दो भूकंप आए हैं जिनमें से एक की तीव्रता 5.1 और दूसरे की 4.2 थी। सीएनएन की एक रिपोर्ट ने एक भूविज्ञानी के हवाले से बताया है कि म्यांमार में आए भूकंप से 334 परमाणु बमों के बराबर ऊर्जा निकली। रिपोर्ट में भूविज्ञानी जेस फीनिक्स ने बताया, "इस तरह के भूकंप से निकलने वाली शक्ति लगभग 334 परमाणु बमों के बराबर होती है।" एक अन्य विशेषज्ञ ने बताया कि भूकंप पृथ्वी पर एक बड़े चाकू से वार जैसा था।

सड़कों पर रात बिता रहे लोग

इस बीच म्यांमार में हर ओर तबाही का मंजर छाया हुआ है। करीब 3400 लोगों के घायल होने की खबर है और लोग अपने लापता परिजनों को खोजने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। वहीं भूकंप के बाद आ रहे झटकों की वजह से बहुत से लोग सड़कों पर रात बिता रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी के मुताबिक नुकसान और भूकंप के झटकों के डर से लोगों को घर के अंदर जाने की हिम्मत नहीं हुई।

ये भी पढ़ें:भूकंप से बेघर और दोबारा झटकों का डर, म्यांमार में लाखों ने सड़कों पर गुजारी रात
ये भी पढ़ें:म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही; मरने वालों की संख्या 1644 हुई, 3408 लोग घायल
ये भी पढ़ें:भूकंप में ढह गया म्यांमार का वह महामुनि टेम्पल, जहां से आया था भीमसेन का घंटा
ये भी पढ़ें:म्यांमार संग खड़ी दुनिया; भारत ने किट, कंबल और भोजन भेजा, US को लेकर क्यों चिंता

10,000 से अधिक मौतों की आशंका

ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वर्तमान में मरने वालों की संख्या 1,600 से अधिक है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह आंकड़ा 10,000 से अधिक तक पहुंच सकता है। यूएसजीएस ने यह भी बताया है कि अनुमानित आर्थिक नुकसान म्यांमार की जीडीपी से ज्यादा हो सकता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नुकसान के बाद मांडले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें