एलन मस्क अब संभालेंगे अमेरिका के सरकारी खजाने की जिम्मेदारी, क्यों हो रही है आलोचना?
- डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में अहम पद संभाल रहे एलन मस्क ने अमेरिकी ट्रेजरी पेमेंट सिस्टम का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है। यह विभाग हर साल खरबों डॉलर के लेन-देन का प्रबंधन करती है। इस फैसले के बाद एलन मस्क की आलोचना भी हो रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सबसे करीबी साथी एलन मस्क इन दिनों एक के बाद एक बड़े फैसले ले कर पूरी दुनिया में सनसनी मचा रहे हैं। इस बीच अब मस्क ने अमेरिकी ट्रेजरी पेमेंट सिस्टम का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है। ट्रेजरी की भुगतान प्रणाली अमेरिकी सरकार के खर्चों का हिसाब-किताब संभालती है। यह विभाग हर साल खरबों डॉलर के लेन-देन का प्रबंधन भी करती है। इसमें सामाजिक सुरक्षा, मेडिकेयर, संघीय वेतन और अन्य महत्वपूर्ण भुगतानों के लिए सालाना 6 ट्रिलियन डॉलर का फंड शामिल है। गौरतलब है कि मस्क ट्रंप की सरकार में सरकारी दक्षता विभाग यानी DOGE के तहत सरकारी विभागों के खर्चों को कम करने की कोशिश भी कर रहे हैं।
वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने ट्रंप को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इस बीच ट्रंप ने रविवार को मस्क की तारीफ करते हुए उन्हें खर्चों में कमी लाने वाला बताया। ट्रंप ने कहा, "कभी-कभी हम इससे सहमत नहीं होते लेकिन मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।"
मिशन मोड में लगे हैं एलन मस्क
इससे पहले टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए एक चेतावनी भी जारी की थी। उन्होंने लिखा था, "भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जा रहा है।" बाद में एक चैरिटी को कथित भुगतानों वाली एक पोस्ट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि DOGE इन अवैध भुगतानों को तेजी से बंद कर रहा है। मस्क ने एक पोस्ट में यह भी कहा है कि DOGE कई सरकारी विभागों में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार को बाहर ले कर आएगा।
‘अनिर्वाचित अरबपति’
इस बीच कई डेमोक्रेटिक सांसदों ने अमेरिकी सरकार के इस कदम की आलोचना की है। सीनेट बैंकिंग समिति की शीर्ष डेमोक्रेट एलिजाबेथ वॉरेन ने इस कदम को असाधारण रूप से खतरनाक बताया। वॉरेन ने लिखा, "मैं चिंतित हूं कि सचिव के रूप में पहले कार्यों में से एक के रूप में, आपने लाखों अमेरिकियों के निजी डेटा और सरकार के एक प्रमुख कार्य के लिए जिम्मेदार एक अत्यधिक संवेदनशील प्रणाली को एक अनिर्वाचित अरबपति और उसके कुछ अज्ञात गुर्गों को सौंप दिया है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।