Hindi Newsविदेश न्यूज़Benjamin Netanyahu says elon musk is kind conspiracy to defame him on nazi salute row

एलन मस्क बहुत अच्छे, यह सब बदनाम करने वालों की साजिश; 'नाजी सेल्यूट' पर बोले नेतन्याहू

  • डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के दौरान एलन मस्क ने दुनिया के सामने ‘नाजी सेल्यूट’ करके दुनिया को चौंका दिया था। इस पर उनकी हरकत की आलोचना भी हुई। नेतन्याहू ने मस्क का बचाव किया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क बहुत अच्छे, यह सब बदनाम करने वालों की साजिश; 'नाजी सेल्यूट' पर बोले नेतन्याहू

डोनाल्ड ट्रंप जब अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे थे, उनके अजीज मित्र और सरकार में सहयोगी अरबपति कारोबारी एलन मस्क की एक हरकत ने दुनियाभर का ध्यान खींचा। मस्क ने अपने छोटे से भाषण के बाद 'नाजी सेल्यूट’ करके दुनिया को चौंका दिया। तीन दिन बाद भी मस्क की यह हरकत चर्चा का विषय बनी हुई है। इस पूरे मामले में अब इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बयान आया है। उन्होंने मस्क का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है। नेतन्याहू ने मस्क की जमकर तारीफ भी की और कहा कि वो हमारे परम मित्र हैं। 7 अक्टूबर के नरसंहार के बाद वो हमारे देश भी पहुंचे थे।

नेतन्याहू ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के 'नाजी सेल्यूट’ का बचाव किया है। नेतन्याहू ने मस्क का समर्थन करते हुए कहा कि झूठ बोलकर उन्हें "बदनाम" किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “एलन इजरायल के बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्होंने 7 अक्टूबर के नरसंहार के बाद इजरायल का दौरा किया था”

नेतन्याहू ने आगे कहा कि उन्होंने बार-बार और जोरदार तरीके से इजरायल के नरसंहार करने वाले आतंकवादियों की रक्षा करने के हमारे अधिकार का समर्थन किया है। मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं।" एलन मस्क ने नेतन्याहू के बयान के जवाब में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर "धन्यवाद" कहा।

ये भी पढ़ें:पहले माफी मांगे एलन मस्क फिर स्टारलिंक को देंगे लाइसेंस; क्यों भड़के PAK सांसद
ये भी पढ़ें:एलन मस्क की वजह से भारतीय मूल के विवेक ने छोड़ी ट्रंप सरकार? सामने आई वजह

गौरतलब है कि यह विवाद सोमवार 20 जनवरी को तब शुरू हुआ जब मस्क ने वाशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरेना में एक सभा को संबोधित करते हुए ट्रम्प समर्थकों की भीड़ के सामने नाजी सेल्यूट किया। मस्क ने कहा, "यह कोई साधारण जीत नहीं थी। यह मानव सभ्यता के मार्ग में एक महत्वपूर्ण मोड़ है। यह वास्तव में मायने रखता था। इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद। धन्यवाद।" इसके बाद उन्होंने अपने दाहिने हाथ को अपनी छाती पर थपथपाया और 'नाजी सेल्यूट’ किया।

नाजी सेल्यूट को लेकर हो रही आलोचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मस्क ने कहा था, "कट्टरपंथी वामपंथी वास्तव में इस बात से परेशान हैं कि उन्हें अपने व्यस्त दिन से समय निकालकर हमास की प्रशंसा करते हुए मुझे नाजी कहना पड़ा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें