Hindi Newsविदेश न्यूज़donald Trump says will build Iron Dome missile shield system like israel

ट्रंप भी बनवा रहे हैं इजरायल जैसा आयरन डोम, क्यों बोले- फटाफट शुरू करना पड़ेगा काम

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह इजरायल की तरह पर अमेरिका में भी आयरन डोम मिसाइल शील्ड सिस्टम बनाएंगे। उसके इस ऐलान के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं।

Jagriti Kumari एएफपीTue, 28 Jan 2025 07:15 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप भी बनवा रहे हैं इजरायल जैसा आयरन डोम, क्यों बोले- फटाफट शुरू करना पड़ेगा काम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका को दुश्मनों से बचाने के लिए आयरन डोम बनवाने की तैयारी कर रहे हैं। खास बात यह है कि इजरायल का यह एयर डिफेंस सिस्टम पिछले कुछ सालों से विवाद का केंद्र रहा है और इस सिस्टम की क्षमता पर सवाल भी उठे हैं। इन सब को दरकिनार करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा है कि वे जल्द ही अमेरिका के लिए आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम तैयार करवाएंगे। ट्रंप ने यह भी कहा है कि इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए वह जल्द ही एक एग्जीक्यूटिव आदेश पर साइन करेंगे। ट्रंप के मुताबिक यह आयरन डोम इजरायल की तर्ज पर तैयार होगा जिसकी मदद से इजरायल ने अब तक हजारों रॉकेटों और मिसाइलों को अपनी सीमा में घुसने से पहले ही नष्ट किया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने मियामी में रिपब्लिकन कांग्रेस के एक समारोह में कहा, "हमें अत्याधुनिक आयरन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड का निर्माण तुरंत शुरू करने की जरूरत है। यह अमेरिकियों को खतरों से बचाने में सक्षम होगी।" ट्रंप ने कहा कि यह प्रणाली अमेरिका में ही बनाई जाएगी। बता दे कि इस कार्यक्रम में पीट हेगसेथ ने नए रक्षा सचिव के रूप में पदभार संभाला। इस मौके पर ट्रंप ने कहा कि वह चार आदेशों पर साइन करेंगे। इनमें से एक आदेश के जरिए वह अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती पर रोक लगाने की तैयारी में भी हैं।

अमेरिका को कितना फायदा?

गौरतलब है कि अपने चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप ने कई बार अमेरिका के लिए आयरन डोम सिस्टम का एक नया वर्जन बनाने का वादा किया था। हालांकि उनके इस कदम को लेकर एक्सपर्ट्स ने कुछ चेतावनी भी दी हैं। ट्रंप इस तथ्य को नजरअंदाज कर रहे हैं कि यह सिस्टम सिर्फ कम दूरी के मिसाइलों के लिए डिजाइन की गई है। वहीं अमेरिका को सबसे ज्यादा खतरा इंटर कांटिनेंटल मिसाइलों से हैं, जिसे आयरन डोम नष्ट नहीं कर सकता है।

ये भी पढ़ें:मजाक-मजाक में ट्रंप ने कर दी ऐसी बात, तीसरे कार्यकाल के लिए बदल देंगे संविधान?
ये भी पढ़ें:बस एक अच्छी गोली और…ट्रंप को जान से मारने की धमकी; फ्लोरिडा से गिरफ्तार हुआ शख्स
ये भी पढ़ें:ट्रंप होते तो यूक्रेन युद्ध नहीं होता; पुतिन बोले- 2020 के चुनाव में हुई धांधली

आयरन डोम की क्षमता पर उठे हैं सवाल

बीते कुछ सालों से इस सिस्टम की क्षमता पर सवाल भी उठे हैं। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले ने आयरन डोम को भेदते हुए हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी। वहीं हिजबुल्लाह के पावरफुल मिसाइल भी इस सिस्टम का तोड़ निकाल चुके हैं। हालांकि ट्रंप ने एक बार फिर इजरायली सिस्टम की तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि इजरायल का आयरन डोम लगभग हर एक मिसाइल को मार गिराता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भी इसका हकदार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें