Hindi Newsविदेश न्यूज़US President Donald Trump once again hinted at the idea of serving a third term will have to change constitution

मजाक-मजाक में ट्रंप ने कर दी ऐसी बात, तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए बदल देंगे अमेरिकी संविधान?

  • डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। शपथ लेते ही अब वह तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के ख्वाब भी सजा रहे हैं। हालांकि अमेरिकी संविधान के मुताबिक फिलहाल यह संभव नहीं है। फिर ट्रंप ने ऐसा क्या कहा?

Jagriti Kumari एएफपीTue, 28 Jan 2025 08:17 AM
share Share
Follow Us on
मजाक-मजाक में ट्रंप ने कर दी ऐसी बात, तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए बदल देंगे अमेरिकी संविधान?

डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाल लिया है। ट्रंप अमेरिकी इतिहास में ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद सिर्फ दूसरे राष्ट्रपति हैं जिन्होंने दो कार्यकाल तो संभाले हैं पर इसके बीच में अंतराल रहा। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप एक और इतिहास को बदलने के मूड में नजर आ रहे हैं। ट्रंप अमेरिकी संविधान को परे रख कर तीसरी बार राष्ट्रपति बनने का ख्वाब देख रहे हैं। उन्होंने मजाक-मजाक में कई बार इसके संकेत भी दिए हैं। सोमवार को एक बार फिर ट्रंप ने अपनी बातों को दोहराते हुए कहा है कि उन्हें 100 फीसदी यकीन नहीं है कि संविधान उन्हें तीसरी बार चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं देता।

मियामी में कांग्रेस के रिपब्लिकन सांसदों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, "मैंने अगले चुनाव के लिए ढेर सारे पैसे जुटा लिए हैं। मुझे लगता है मैं अपने लिए इनका इस्तेमाल नहीं कर पाऊंगा। मैं 100 फीसदी आश्वस्त नहीं हूं। मुझे नहीं पता... मुझे नहीं लगता कि मुझे फिर से चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं है।" ट्रंप ने हंसते हुए रिपब्लिकन हाउस लीडर माइक जॉनसन की ओर रुख किया और पूछा, "मुझे यकीन नहीं है, क्या मुझे फिर से लड़ने की इजाजत है माइक?"

संविधान का 22वां संशोधन

हालांकि ट्रंप का यह ख्वाब फिलहाल हकीकत में नहीं बदल सकता है। गौरतलब है कि अमेरिका के संविधान के 22वें संशोधन के मुताबिक कोई भी शख्स दो बार से अधिक अमेरिकी राष्ट्रपति का पद नहीं संभाल सकता है। इस संशोधन को 1933-1945 तक फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट के लगातार चार कार्यकालों के बाद 1951 में लाया गया था। ट्रंप को तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए संविधान के इस संशोधन में बदलाव की जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें:ट्रंप भी बनवा रहे हैं इजरायल जैसा आयरन डोम, बोले- फटाफट शुरू करना पड़ेगा काम
ये भी पढ़ें:वेट एंड वॉच, फिर बात; ट्रंप से बोले PM- वैश्विक शांति के लिए मिलकर करेंगे काम
ये भी पढ़ें:गाजा पर ट्रंप के प्लान से डरे मुस्लिम देश, लाखों लोगों को कहां बसाने की इच्छा

कई मौकों पर की है ऐसी बात

इस बीच पिछले सप्ताह एक रिपब्लिकन ने ट्रंप को एक और कार्यकाल देने के लिए संविधान में बदलाव करने का प्रस्ताव अमेरिकी सदन में पेश किया था। ट्रंप ने कई मौकों पर अपने कार्यकाल को बढ़ाने का संकेत दिया है। उन्होंने बीते शनिवार को नेवादा में एक रैली के दौरान इस तरह की बातें की थीं। उन्होंने कहा था, "एक बार नहीं, बल्कि दो बार या तीन बार या चार बार सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा।" वहीं नवंबर में चुनाव जीतने के तुरंत बाद हाउस रिपब्लिकन को दिए गए एक भाषण में ट्रंप ने कहा था, "मुझे शक है कि मैं फिर से चुनाव नहीं लड़ूंगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें