टीकाकरण के प्रति जागरूक करने को लेकर प्रेरित किया
Bijnor News - चांदपुर के विवेकानंद इंटर कॉलेज में 10 से 16 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर बच्चों का टीकाकरण किया...

चांदपुर में विवेकानंद इण्टर काॅलेज दरबाड़ा में छात्र-छात्राओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए टीडी के टीके लगाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों ने सहयोग किया। 10 से 16 वर्ष के किशोरों में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष कार्य योजना तैयार की है। इसी उद्देश्य से स्कूल में स्वास्थ्य टीमें पहुंचीं। टीम ने बच्चों का टीकाकरण कर उन्हें स्वास्थ्य रहने का मूलमंत्र दिया। साथ ही अपने दूसरे साथियों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने को लेकर प्रेरित किया। प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद दिया। टीकाकरण में कार्यक्रम अधिकारी विकास कुमार के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको की टीम ने पूर्ण सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।