School Closed: दिल्ली के बाद इस राज्य में पांचवीं तक के स्कूल बंद, पलूशन के चलते बड़ा फैसला
- हरियाणा के आठ शहरों का एक्यूआई ज्यादा खराब है। भिवानी सबसे प्रदूषित रहा। भिवानी के अलावा बहादुरगढ़, सोनीपत, जींद, रोहतक, कैथल, करनाल, गुरुग्राम की हवा ज्यादा खराब श्रेणी में है, जबकि 10 शहरों का एक्यूआई 200 से 300 के बीच में पहुंच गया है।
School Closed: दिल्ली के बाद अब हरियाणा में बढ़ रहे प्रदूषण के कहर को देखते हुए सरकार ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के फैसला किया है। स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे और ऑनलाइन क्लास लगेंगी। इस बारे में संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है।
पत्र में कहा गया है कि सरकार ने निर्णय लिया है कि संबंधित उपायुक्त दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गंभीर एक्यूआई स्तरों को देखते हुए मौजूदा स्थिति का आकलन करेंगे और छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 5वीं तक के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें। संबंधित जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का मूल्यांकन अलग-अलग किया जा सकता है।प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा है कि जिलों के डिप्टी कमिश्नर स्कूलों को बंद करने के बारे में फैसला ले सकते हैं।
भिवानी सबसे प्रदूषित, आठ शहरों का एक्यूआई ज्यादा खराब
हरियाणा के आठ शहरों का एक्यूआई ज्यादा खराब है। भिवानी सबसे प्रदूषित रहा। भिवानी के अलावा बहादुरगढ़, सोनीपत, जींद, रोहतक, कैथल, करनाल, गुरुग्राम की हवा ज्यादा खराब श्रेणी में है, जबकि 10 शहरों का एक्यूआई 200 से 300 के बीच में पहुंच गया है। 14 जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल में ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू कर दी गईं हैं।
एनसीआर के जिलों में हालत ज्यादा खराब
हरियाणा में एनसीआर के जिलों में हालत ज्यादा खराब हैं और घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। ग्रेप-4 लागू होने के बावजूद हालात सुधर नहीं रहे हैं. ऐसे में लोगों खासतौर पर बच्चों के लिए आबोहवा बेहद खतरनाक साबित हो सकती है, जिसे देखते हुए सरकार ने फिलहाल के लिए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।