गुजरात में 5 साल की बच्ची से रेप, गंभीर रूप से जख्मी; ड्रोन की मदद से दबोचा गया आरोपी
गुजरात के महिसागर जिले में एक 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। पीड़िता की हालत नाजुक है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए ड्रोन की मदद ली।

गुजरात के महिसागर जिले में एक 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। वारदात के चलते बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बच्ची की खराब हालत को देखते हुए उसको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उसे गोधरा शहर के सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अब गोधरा शहर के सिविल अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए ड्रोन सर्विलांस की मदद ली।
बताया जाता है कि गुजरात के महिसागर जिले में पांच साल की बच्ची को उसी का एक दूर का रिश्तेदार घर से बहला-फुसलाकर ले गया। आरोपी ने बच्ची को खेत में ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र 35 साल है। आरोपी की पहचान शंकर खांट के रूप में हुई है।
आरोपी को गांव के पास एक जंगल से पकड़ा गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान शंकर खांट (35) के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी पीड़िता के ही गांव में रहता था। आरोपी पीड़िता का दूर का रिश्तेदार है।
महिसागर के पुलिस अधीक्षक जयदीप सिंह जडेजा ने बताया कि जब बच्ची घर पर अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रही थी, तब आरोपी शंकर खांट उसे बहला-फुसलाकर एक खेत में ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ दरिंदगी की और मौके से फरार हो गया। वारदात में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है।
परिजन बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां से उसको गोधरा शहर के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा- अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर टीमें गठित कीं। आरोपी को पकड़ने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। ड्रोन, तकनीकी सर्विलांस एवं सूत्रों के आधार पर आरोपी को वारदात के चंद घंटों के भीतर ही पकड़ लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।