Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi 43 inch smart TV in just 20000 rupees during Amazon Great Indian Festival Sale

20 हजार रुपये में Xiaomi का 43 इंच वाला Smart TV, गजब है यह Amazon डील

अमेजन पर चल रही Great Indian Festivsal Sale के दौरान ग्राहकों को Xiaomi का 43 इंच स्क्रीन साइज वाला Smart TV बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस टीवी को 20 हजार रुपये के करीब कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Indian Festival Sale चल रही है, जिसका फायदा अगले कुछ दिनों तक मिलेगा। इस दौरान ढेरों डिवाइसेज पर जबरदस्त छूट मिल रही है और आप Xiaomi के बड़ी स्क्रीन वाले Smart TV भी लॉन्च प्राइस के मुकाबले सस्ते में घर ला सकते हैं। ग्राहकों को 43 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी केवल 20 हजार रुपये के करीब कीमत पर खरीदने का बड़ा मौका मिल रहा है और इसपर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा खास बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

शाओमी की स्मार्ट टीवी रेंज खास फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ आती है। ग्राहकों को सबसे बड़ी छूट का फायदा Xiaomi A Pro सीरीज के 43 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी पर मिल रहा है और यह 4K रेजॉल्यूशन ऑफर करता है। इसमें Dolby Vision और Dolby Audio का सपोर्ट दिया गया है और इसमें खास PatchWall मिलता है। इस स्मार्ट टीवी में Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और पावरफुल ऑडियो के लिए इसमें 30W क्षमता वाले स्पीकर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:Samsung Smart TV पर सबसे बड़ी छूट, ₹25 हजार से भी कम में 43 इंच 4K मॉडल

ऑफर्स के साथ खरीदें Xiaomi Smart TV

अमेजन स्मार्ट टीवी के 43 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल को Great Indian Festivsal Sale के दौरान 22,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जो इसके लॉन्च प्राइस के मुकाबले बेहद कम है। इसके अलावा ग्राहकों को SBI बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान करने की स्थिति में 4000 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल सकता है। लेटेस्ट A-सीरीज वाले इस टीवी को ऑफर्स के चलते 20 हजार रुपये के करीब कीमत पर खरीदा जा सकता है।

टीवी के साथ ग्राहकों को इंस्टॉलेशन एकदम फ्री मिल रहा है और पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से इसपर 2,050 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा ले सकें, तब भी टीवी 20 हजार रुपये के करीब कीमत पर आपका हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale में 999 रुपये में टॉप-3 स्मार्टवॉच, लिस्ट में Fastrack और Noise सब

ऐसे हैं Xiaomi Smart TV के फीचर्स

शाओमी स्मार्ट टीवी में 43 इंच का 4K Ultra HD (3840x2160) रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इस टीवी में डुअल बैंड WiFi के अलावा तीन HDMI पोर्ट्स कनेक्टिविटी के लिए दिए गए हैं। इसमें दो USB पोर्ट्स मिलते हैं और ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी मिलते हैं। Dolby Audio सपोर्ट वाले टीवी में 30W स्पीकर्स दिए गए हैं और यह ढेरों स्मार्ट फीचर्स से लैस है।

नए टीवी में Google TV सॉफ्टवेयर के अलावा स्क्रीन मिररिंग का विकल्प दिया गया है और यह Google Assistant सपोर्ट भी ऑफर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें