Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best Smartwatch deals in just 999 rupees in Amazon Sale list includs Fastrack and Noise too

Amazon Sale में 999 रुपये में टॉप-3 बजट स्मार्टवॉच, लिस्ट में Fastrack और Noise सब

Amazon पर इन दिनों Great Indian Festivsal Sale चल रही है, जिसमें ढेरों प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। ग्राहक 1000 रुपये से कम कीमत पर ब्रैंडेड वियरेबल्स ऑर्डर कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 01:27 PM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Indian Festival Sale चल रही है, जिसमें ढेर सारे प्रोडक्ट्स ओरिजनल प्राइस के मुकाबले सस्ते में ऑफर किए जा रहे हैं। ऐसे ही डिस्काउंट का फायदा बजट स्मार्टवॉचेज और वियरेबल्स पर भी मिल रहा है। अगर आपको लगता है कि मेटल डिजाइन और ब्लूटूथ कॉलिंग वाली वॉच खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी होगी तो आप गलत हैं। सेल के दौरान 1000 रुपये से भी कम कीमत पर टॉप बजट स्मार्टवॉच मिल रही हैं। आप इनकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus

फायर-बोल्ट की इस स्मार्टवॉच में मेटल बॉडी के साथ 1.83 इंच का चौकोर डिस्प्ले मिलता है। इस वियरेबल में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी दिया गया है और AI वॉइस असिस्टेंट के साथ इसे बोलकर कंट्रोल किया जा सकता है। IP67 रेटिंग के साथ आने वाली इस वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड्स और कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। इसे बड़े डिस्काउंट के बाद केवल 999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Xiaomi लाया AMOLED डिस्प्ले और GPS वाली बजट स्मार्टवॉच, 18 दिनों तक चलेगी बैटरी

Fastrack Limitless Glide Advanced UltraVU

ब्लूटूथ कॉलिंग ऑफर करने वाली फास्ट्रैक स्मार्टवॉच में बड़ा HD डिस्प्ले मिलता है और ढेर सारे हेल्थ फीचर्स के अलावा 85 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। हार्ट रेट से लेकर स्लीप और ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटरिंग जैसे काम इससे आसानी से किए जा सकते हैं। यह वियरेबल IP67 रेटिंग के साथ आता है और इसे Fastrack Reflex ऐप के जरिए फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। यह वॉच भी केवल 999 रुपये में मिल रही है।

 

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: ₹20 हजार से कम में बेस्ट टैबलेट डील, साथ ब्लूटूथ कीबोर्ड एकदम FREE

Noise Pulse Go Buzz Smart Watch

बड़े डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच डिस्काउंट पर चाहिए तो 999 रुपये कीमत वाली इस वॉच में 1.69 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है। इस वॉच में फुल चार्ज पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है और अगर आप इससे ब्लूटूथ कॉलिंग भी करते हैं तब भी दो दिनों तक बैटरी चल जाएगी। इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और सेल के दौरान इसे 999 रुपये कीमत पर खरीदा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें