सेक्टर-48 में ई-बस अड्डा दिसंबर तक बनकर तैयार होगा
गुरुग्राम के सेक्टर-48 में ई-बस अड्डा इस साल दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। जीएमडीए ने पिछले साल इसका ठेका पिरामिड बिल्डर को सौंपा था। इस परियोजना पर 16.99 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दिसंबर तक 400 ई-बस...

गुरुग्राम। सुभाष चौक के समीप सेक्टर-48 में ई-बस अड्डा इस साल दिसंबर माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। मौजूदा समय में इस बस अड्डे का करीब 25 प्रतिशत निर्माण हो चुका है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने पिछले साल 22 दिसंबर को इस बस अड्डे के निर्माण का ठेका पिरामिड बिल्डर को सौंपा था। इसके निर्माण पर करीब 16.99 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इस बस अड्डे में बिजली घर भी लगभग बनकर तैयार हो चुका है, जिसके माध्यम से 100 ई-बस को चार्ज किया जाएगा। जीएमडीए अधिकारियों का दावा है कि अगले तीन से चार महीने के अंदर ई-बस को खड़ा करने के लिए पार्किंग तैयार कर दी जाएगी। इसके तहत तेजी से काम किया जा रहा है।
जीएमडीए ने इस साल के अंत तक 400 ई-बस के संचालन का लक्ष्य रखा है। सेक्टर-10 में 100 ई-बस खड़ा करने के लिए बस अड्डे का निर्माण किया जा चुका है। बस चार्जिंग स्टेशन भी इस बस अड्डे में बनकर तैयार है। मौजूदा समय में मिलेनियम सिटी में 150 सीएनजी बस हैं। बसों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। उन्हें ऑटो पर निर्भर होना पड़ता है। जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने बताया कि बस अड्डे का निर्माण तेजी से चल रहा है। दिसंबर माह तक इस बस अड्डे को बना दिया जाएगा।
कृष्णा चौक के सौंदर्यकरण की योजना स्थगित
जीएमडीए की मोबिलिटी शाखा ने कृष्णा चौक के सौंदर्यकरण की योजना को फिलहाल स्थगित कर दिया है। इसके पीछे कृष्णा चौक पर बजघेड़ा रोड से सेक्टर-पांच की तरफ अंडरपास का निर्माण होना है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण के साथ-साथ इस अंडरपास का निर्माण होगा। ऐसे में सौंदर्यकरण की एवज में निर्माण राशि बेकार चली जाएगी। इसके चलते फिलहाल इस योजना को स्थगित किया है। अंडरपास बनने के बाद इस चौक के सौंदर्यकरण के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी। बता दें कि इस चौक पर भारी अतिक्रमण था। इस वजह से रोजाना यातायात जाम लगता था। पिछले महीने जीएमडीए ने इस चौक के आसपास लगती अधिकांश सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।