Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Smart TV on huge discount and you can get 43 inch 4K model under 25000 rupees

Samsung Smart TV पर सबसे बड़ी छूट, ₹25 हजार से भी कम में 43 इंच 4K मॉडल

सैमसंग के 43 इंच स्क्रीन साइज वाले Smart TV को ग्राहक Amazon Great Indian Sale के दौरान बंपर छूट पर खरीद सकते हैं। यह लेटेस्ट टीवी 25 हजार रुपये से कम में ऑर्डर किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 10:47 AM
share Share
Follow Us on

बेस्ट डिस्प्ले बनाने वाली कंपनियों का जिक्र हो तो Samsung का नाम लिस्ट में जरूर आता है। अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको Amazon पर चल रही Great Indian Festival Sale में Samsung Smart TV सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आप 43 इंच स्क्रीन साइज और 4K रेजॉल्यूशन वाला Samsung का प्रीमियम स्मार्ट टीवी सेल के चलते 25 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। आइए इस डील के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

बीते दिनों सैमसंग ने अपनी D-सीरीज में कई नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स शामिल किए हैं और ग्राहकों को खास डील के चलते मॉडल नंबर UA43DUE70BKLXL को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस टीवी में IoT सेंसर और 4K अपस्केलिंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह बेहद पतले बेजल्स वाला डिजाइन ऑफर करता है और डिस्काउंटेड प्राइस के चलते यह बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़ें:Windows 11 Pro वाला HP लैपटॉप केवल 20 हजार रुपये में, Amazon Sale में बंपर छूट

इन ऑफर्स के साथ खरीदें Samsung Smart TV

सैमसंग स्मार्ट टीवी को अमेजन सेल के दौरान 28,490 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस टीवी को खरीदते वक्त चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए भुगतान करने की स्थिति में 4000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को फ्री इंस्टॉलेशन भी ऑफर किया जा रहा है। बैंक ऑफर के बाद इस टीवी की कीमत 25 हजार रुपये से कम रह जाएगी, हालांकि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए दिया जा रहा है।

ऐसे हैं Samsung Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग की नई Crystal 4K Vivid Series में 43 इंच स्क्रीन साइज वाला 4K Ultra HD रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले PurColor, 4K Upscaling और HDR10+ सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके अलावा Samsung Knox के साथ बेहतरीन प्राइवेसी का फायदा मिलता है। पावरफुल ऑडियो के लिए टीवी में 20W आउटपुट वाले स्पीकर्स Q-Symphony और Object Tracking Sound के साथ दिया गया है। इसमें Bixby Voice Ready के साथ वॉइस कंट्रोल का सपोर्ट मिलता है।

 

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: ₹10 हजार से कम में बेस्ट Smart TV डील्स, खरीदने पर Jio का WiFi फ्री

कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें तीन HDMI पोर्ट्स के अलावा एक USB-A पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा Wi-Fi, Bluetooth, Anynet+ (Hdmi-Cec), Ethernet (Lan) Port और Rf In (Terrestrial) कनेक्टिविटी तो मिलती ही है। इस टीवी पर 1 साल स्टैंडर्ड और पैनल पर 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ 2 साल तक की वारंटी मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें