Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix Note 40X 5G with 12GB ram and iPhone like camera design under 15000 rupees on Flipkart

12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला फोन ₹15 हजार से कम में, एकदम iPhone जैसा डिजाइन

ग्राहकों को 108MP ट्रिपल कैमरा के साथ आने वाले Infinix Note 40X 5G को डिस्काउंट पर खरीदने का मौका Flipkart पर मिल रहा है। इस फोन का 12GB रैम वेरियंट 15 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 07:58 AM
share Share

चाइनीज टेक ब्रैंड Infinix ने भारतीय मार्केट में ढेरों दमदार डिवाइसेज पेश किए हैं और खासकर बजट सेगमेंट में इसके फोन खूब पसंद किए जा रहे हैं। इन दिनों Infinix Note 40X 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को खास डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया है। इस फोन को Flipkart से 15 हजार रुपये से कम कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है। खास बात यह है कि पीछे से इस फोन का डिजाइन iPhone जैसा लगता है।

Infinix Note 40X 5G के बैक पैनल पर दिया गया कैमरा मॉड्यूल iPhone के प्रो मॉडल्स के कैमरा जैसा दिखता है। यही नहीं, इस फोन में iPhone के डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर डायनमिक बार नाम से दिया गया है और पावरफुल MediaTek प्रोसेसर मिलता है। इस डिवाइस में मिलने वाली 12GB इंस्टॉल्ड रैम को MemFusion फीचर के चलते 24GB तक बढ़ाया जा सकता है और यह प्रीमियम फिनिश के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:भारतीयों की बदली पसंद, अब खूब बिक रहे हैं इन कंपनियों के 5G फोन

ऑफर्स के साथ खरीदें Infinix Note 40X 5G

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने इनफिनिक्स स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 13,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया है। साथ ही ICICI Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। इसी तरह Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। यह फोन तीन कलर ऑप्शंस- लाइम ग्रीन, पाम ब्लू और स्टारलिट ब्लैक में उपलब्ध है।

ग्राहक चाहें तो पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए भी Infinix Note 40X 5G खरीद सकते हैं। पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 9,950 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। साथ ही चुनिंदा मॉडल्स एक्सचेंज करने पर 1,500 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:केवल 9,999 रुपये में 48MP Sony कैमरा वाला 5G फोन, आईफोन जैसा फीचर भी

ऐसे हैं Infinix Note 40X 5G के स्पेसिफिकेशंस

इनफिनिक्स बजट फोन में 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा डिवाइस के बैक पैनल पर 108MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और सामने 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। डुअल स्पीकर्स वाले फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है और ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर इसका हिस्सा है। Infinix Note 40X 5G की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें