Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Wifi internet connection in just 399 rupees a month get unlimited data and free calling benefits too

केवल ₹399 में पूरे महीने WiFi का मजा, अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग भी Free

रिलायंस जियो की ओर से केवल 399 रुपये प्रतिमाह कीमत वाला JioFiber प्लान ऑफर किया जा रहा है और इससे रीचार्ज करने की स्थिति में अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिल जाता है। यह ब्रॉडबैंड सेवा अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी देती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Thu, 18 April 2024 12:18 PM
share Share

अगर आपको लगता है कि WiFi लगवाने का मतलब है कि आपको हर महीने महंगा रीचार्ज करवाना होगा तो आप गलत हैं। भारत की सबसे लोकप्रिय टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की JioFiber सेवा के प्लान केवल 399 रुपये से शुरू होते हैं। कंपनी ना सिर्फ फ्री इंस्टॉलेशन ऑफर कर रही है, बल्कि यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा और फ्री कॉलिंग का लुत्फ सस्ते में उठाने का मौका भी दे रही है। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं।

रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड आधारित इंटरनेट सेवा JioFiber का सबसे सस्ता प्लान केवल 399 रुपये का है। इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स Jio Voice ऐप की मदद से कॉलिंग कर सकते हैं या फिर टेलीफोन भी लगवा सकते हैं। प्लान में 30Mbps की स्पीड मिलती है, जो रोजमर्रा की जरूरतों के लिए काफी है। इस प्लान में 3.3TB (3300GB) की मंथली FUP लिमिट तय की गई है, जितना डाटा आप शायद ही कभी खर्च कर पाएं।

ये भी पढ़ें:केवल ₹49 में अनलिमिटेड डाटा दे रहा है Jio, यह मौका गंवाना नहीं चाहेंगे आप

फ्री में कनेक्शन लेने का यह है तरीका

रिलायंस जियो की ओर से JioFiber का कनेक्शन फ्री में लगाने का विकल्प भी यूजर्स को दिया जा रहा है। इसके लिए उन्हें ब्रॉडबैंड सेवा का पोस्टपेड कनेक्शन लेना होगा और किसी भी प्लान से एकसाथ 6 महीने के लिए रीचार्ज करना होगा। इस तरह अगले 6 महीने तक WiFi सेवा मिलती रहेगी और कनेक्शन लगवाने के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। कंपनी केबल और राउटर जैसे उपकरणों का खर्च खुद उठाएगी।

ढेर सारे प्लान्स से रीचार्ज का विकल्प

कंपनी JioFiber सेवा के साथ अलग-अलग स्पीड वाले ढेरों प्लान्स ऑफर करती है और इनमें से कइयों में OTT बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। यूजर्स 30Mbps से लेकर 1Gbps तक स्पीड वाले प्लान्स से चुनाव कर सकते हैं। सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये का है और वहीं सबसे महंगा प्लान 8,499 रुपये का है। ध्यान रहे, इन सभी प्लान्स पर अलग से 18 प्रतिशत GST का भुगतान भी सब्सक्राइबर्स को करना होता है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के लिए Netflix एकदम FREE, इन 12 प्लान्स से रीचार्ज करने पर मजे ही मजे

WiFi कनेक्शन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि घर में मौजूद स्मार्टफोन्स से लेकर स्मार्ट डिवाइसेज तक को सिंगल कनेक्शन से हाई-स्पीड इंटरनेट मिल जाता है। इसके अलावा डाटा जैसी जरूरतों के लिए अलग से कोई रीचार्ज नहीं करवाना पड़ता। अनलिमिटेड डाटा मिलने के चलते डेली डाटा खत्म होने का डर भी नहीं रहता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें