Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio is offering unlimited data in just 49 rupees with cricket offer here are the details

केवल ₹49 में अनलिमिटेड डाटा दे रहा है Jio, यह मौका गंवाना नहीं चाहेंगे आप

रिलायंस जियो की ओर से केवल 49 रुपये कीमत वाले सस्ते रीचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड डाटा का फायदा यूजर्स को दिया जा रहा है। क्रिकेट ऑफर के साथ ढेर सारा डाटा दे रहा यह प्लान पूरे दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Mon, 15 April 2024 03:56 PM
share Share
Follow Us on

भारत में सबसे बड़ा सब्सक्राइबर बेस टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो का है और इसके करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं। अगर आपके पास भी रिलायंस जियो का नंबर है तो छोटू रीचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड डाटा का फायदा लिया जा सकता है। कंपनी केवल 49 रुपये में अनलिमिटेड डाटा का मजा ग्राहकों को दे रही है और ऐसा क्रिकेट ऑफर के चलते हो रहा है।

कंपनी क्रिकेट प्लान्स के तौर पर कुल 3 प्लान्स ऑफर कर रही है, जिनमें अलग-अलग बेनिफिट्स मिलते हैं। इनमें से एक प्लान के साथ 20GB अतिरिक्त डाटा का फायदा दिया जा रहा है तो वहीं बाकी दो प्लान्स को किसी ऐक्टिव बेस प्लान के साथ रीचार्ज किया जा सकता है। कंपनी क्रिकेट ऑफर के साथ 49 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड डाटा मिलता है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के लिए Netflix एकदम FREE, इन 12 प्लान्स से रीचार्ज करने पर मजे ही मजे

49 रुपये वाला जियो प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स के लिए यह प्लान पूरे दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। 49 रुपये से रीचार्ज करने की स्थिति में यूजर्स को दिनभर के लिए अनलिमिटेड डाटा का फायदा दिया जा रहा है। हालांकि, इसमें केवल डाटा बेनिफिट दिया जा रहा है। डाटा कैप की बात करें तो इस प्लान में 25GB अधिकतम डाटा खर्च किया जा सकता है और इसके बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है।

अन्य प्लान्स से रीचार्ज का विकल्प

ग्राहकों को 222 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने का विकल्प भी मिलता है। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में ऐक्टिव प्लान जितनी ही वैलिडिटी मिल जाती है और 50GB डाटा दिया जा रहा है। इस क्रिकेट डाटा पैक के साथ अतिरिक्त डाटा बेनिफिट मिल जाता है। हालांकि ये दोनों ही प्लान कॉलिंग या SMS जैसे बेनिफिट्स का फायदा नहीं देते। कॉलिंग और SMS जैसे बेनिफिट्स चाहिए तो 749 रुपये वाला प्लान चुना जा सकता है।

ये भी पढ़ें:गजब! 75 रुपये में 24 OTT सेवाओं का मजा; SonyLIV और ZEE5 सब लिस्ट में

क्रिकेट पैक्स की लिस्ट में 749 रुपये वाला प्लान भी शामिल है। यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और रोज 2GB डेली डाटा के साथ 20GB अतिरिक्त डाटा भी प्लान में मिल रहा है। इस तरह कुल 200GB डाटा मिल जाता है। यह प्लान रोज 100 SMS ऑफर करता है और इसमें सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है। प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स का ऐक्सेस भी मिल जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें