केआरके मैदान के पास ठेकेदार से दो लाख रुपये उड़ाए
केआरके मैदान के पास ठेकेदार से दो लाख रुपये उड़ाए

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत केआरके मैदान के दक्षिणी मुख्य द्वार के पास सोमवार को दिनदहाड़े एक ठेकेदार के साथ बड़ी घटना घटित हो गई। बड़हिया थाना क्षेत्र के इन्दुपुर गांव निवासी ठेकेदार सुशील कुमार एसबीआई बैंक नया बाजार शाखा से दो लाख रुपये की निकासी कर अपने गांव लौट रहे थे। सुशील कुमार ने बताया कि बैंक से पैसे निकालने के बाद उन्होंने रुपये को एक बैग में रखा था। रास्ते में केआरके मैदान के समीप उन्होंने देखा कि उनका बैग फटा हुआ है। इस पर वे एक नया थैला खरीदने के लिए रुके। इसी दौरान मौका पाकर पहले से घात लगाए दो उचक्कों ने बैग छीनने का प्रयास किया। अचानक हुई इस घटना से ठेकेदार हक्का-बक्का रह गया। भागने के क्रम में एक उचक्के को स्थानीय लोगों की मदद से टाईगर पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि दूसरा युवक, जो रुपयों से भरा बैग लेकर भागा, फरार होने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजय कुमार के निर्देश पर कवैया थाना प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। ठेकेदार सुशील कुमार ने बताया कि पैसे उनके व्यवसाय के कार्य के लिए निकाले थे। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी की मदद से फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि भागे हुए युवक की पहचान और उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके। कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मोबाईल टाईगर पुलिस वहां पहुंची। हलसी थाना के कोनाग गावं निवासी बल्ला मांझी के पुत्र 40 वर्षीय पुनित मांझी को गिरफ्तार किया। मामला दर्ज कर आगे सीसीटीवी फुटेज की जांच व अपराधी से पूछताछ कर दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए व राशि बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।