Cane Survey to Begin in Pilibhit from May 1 Farmers Urged to Participate जिले में एक मई से जीपीएस गन्ना सर्वे शुरू होगा , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCane Survey to Begin in Pilibhit from May 1 Farmers Urged to Participate

जिले में एक मई से जीपीएस गन्ना सर्वे शुरू होगा

Pilibhit News - पीलीभीत में एक मई से गन्ना सर्वे कार्य शुरू होगा, जो 30 जून तक चलेगा। गन्ना विकास विभाग और चीनी मिलों के कर्मचारी इस सर्वे में भाग लेंगे। किसानों से खेत पर उपस्थित होकर सर्वे कराने की अपील की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 29 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
जिले में एक मई से जीपीएस गन्ना सर्वे शुरू होगा

पीलीभीत, संवाददाता। जिलेभर में एक मई से गन्ना सर्वे कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गन्ना विकास विभाग और चीनी मिलों के कर्मचारी सर्वे कार्य में प्रतिभाग करेंगे। सर्वे कार्य 30 जून तक किया जाएगा। गन्ना किसानों से खेत पर उपस्थित होकर सर्वे कराने की अपील की गई।

बरखेड़ा चीनी मिल परिसर में गन्ना सर्वेक्षण के लिए संयुक्त दल का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गन्ना विकास परिषद बरखेड़ा, चीनी मिल बरखेड़ा के गन्ना पर्यवेक्षक, गन्ना समिति बीसलपुर, पीलीभीत के कर्मचारी, चीनी मिल बरखेड़ा के अधिकारी शामिल हुए। गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने गन्ना सर्वे नीति जारी कर दी है। सर्वे नीति के अनुसार, एक मई से 30 जून के बीच गन्ना सर्वे पूरा किया जाना है। संपूर्ण गन्ना सर्वे जीपीएस से किया जाएगा। गन्ना सर्वे प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीसीओ खुशीराम ने गन्ना सर्वेक्षण नीति से संबंधित जानकारी दी। सर्वे से पहले किसानों को अपने द्वारा बोए गए गन्न क्षेत्रफल के बारे में निर्धारित प्रारूप पर इन्क्वायरी डॉट केनयूपी डॉट इन पर ऑनलाइन घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है, जिसका सत्यापन सर्वेक्षण के समय टीम करेगी। उन्होंने बताया कि सर्वे के लिए 500 से 1000 हेक्टेयर की सर्किलों में संयुक्त टीम द्वारा सिर्फ पौधा गन्ना सर्वे जीपीएस से किया जाएगा और पेड़ी गन्ने का सत्यापन किया जाएगा। सर्वेक्षण से तीन दिन पहले गांव में एसएमएस व अन्य माध्यमों से किसानों को जानकारी दी जाएगी। मौके पर ही सर्वे की पर्ची किसान को दी जाएगी। किसी प्रकार की भिन्नता होने पर किसान ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन में संशोधन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से चीनी मिल और विभागीय अधिकारी सर्वे का औचक निरीक्षण करेंगे। सर्वे के दौरान ही गन्ना समिति की सदस्यता के लिए प्रपत्र एवं उपज बढ़ोत्तरी के लिए आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे। गन्ना सर्वे के लिए पूरे जिले को पांच जोन में बांटा गया है। एससीडीआई पीलीभीत, बरखेड़ा, बीसलपुर, पूरनपुर एवं मझोला अपने जोन के पर्यवेक्षणीय अधिकारी होंगे। इस मौके पर एसडीआई मनोज साहू, गन्ना सचिव बीसलपुर राजेश कुमार, प्रदीप पंवार, डीजीएम केन सुबोध गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सर्वे करते समय ये रखेंगे ध्यान

गन्ना सर्वे करते समय टीम को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सर्वेक्षण करते समय गन्ना किस्म का नाम, एरिया, गन्ना किस्म, किसान कोड, फसल की दशा शामिल हैं। अगर खेत पौधेशाला अथवा प्रदर्शन के रूप में बोया गय है तो उसका उल्लेख किया जाएगा। ट्रैंच विधि से गन्ना बोआई, मानसून बोआई, शरदकालीन बोआई, बसंतकालीन बोआई, ड्रिप सिंचाई, सह फसली खेती का विवरण होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।