Jio यूजर्स के लिए Netflix एकदम FREE, इन 12 प्लान्स से रीचार्ज करने पर मजे ही मजे
टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से कई प्लान्स के साथ फ्री Netflix का फायदा दिया जा रहा है। कंपनी अपनी अलग-अलग सेवाओं के साथ कुल 12 प्लान्स से रीचार्ज करने पर फ्री नेटफ्लिक्स का फायदा दे रही है।
भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से देश में कई सेवाएं दी जा रही हैं, जिनमें प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल कनेक्टिविटी से लेकर WiFi सेवाएं तक शामिल हैं। खास बात यह है कि ये सभी चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज करने पर OTT सेवाओं का फायदा दे रहे हैं। देश में सबसे महंगा OTT सब्सक्रिप्शन Netflix का है और जियो के कुल 12 प्लान्स के साथ Free Netflix का फायदा मिल रहा है।
Free Netflix वाले प्रीपेड प्लान्स
आप जियो की प्रीपेड सेवाएं इस्तेमाल करते हैं और फ्री नेटफ्लिक्स के लिए दो प्लान्स से रीचार्ज किया जा सकता है। ये प्लान्स 1099 रुपये और 1499 रुपये कीमत के हैं और दोनों ही 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। ये प्लान्स क्रम से 2GB और 3GB डेली डाटा ऑफर करते हैं और इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली SMS भी मिलते हैं।
Free Netflix वाले पोस्टपेड प्लान्स
अगर ग्राहक पोस्टपेड प्लान्स का चुनाव करना चाहते हैं और फ्री नेटफ्लिक्स का लुत्फ उठाना है, तो 699 रुपये और 1499 रुपये के दो प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प मिल रहा है। ये प्लान्स क्रम से 100GB और 300GB डाटा ऑफर करते हैं। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली SMS के अलावा ढेरों OTT सेवाओं का फायदा दिया जा रहा है।
Free Netflix वाले जियोफाइबर प्लान्स
जियोफाइबर के साथ WiFi कनेक्टिविटी का फायदा ले रहे हैं और फ्री नेटफ्लिक्स का लुत्फ उठाना है तो चार प्लान्स से रीचार्ज किया जा सकता है। इन मंथली प्लान्स की कीमत 1499 रुपये, 2499 रुपये, 3999 रुपये और 8499 रुपये है। इन प्लान्स में 1Gbps तक की अधिकतम इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिल जाता है।
Free Netflix वाले जियो एयरफाइबर प्लान्स
अगर आप जियो एयरफाइबर सेवा इस्तेमाल करते हैं तो चार प्लान्स के साथ फ्री नेटफ्लिक्स का मजा मिलता है। ये मंथली प्लान्स में 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये के हैं। इन प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में 1TB मंथली डाटा के साथ 100Mbps से लेकर 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड का फायदा मिल जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।