Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp have these five amazing features you should start using right now

WhatsApp में आए पांच कमाल फीचर्स, लिस्ट देखते ही यूज करना शुरू कर देंगे आप

वॉट्सऐप में ढेरों बेहतरीन फीचर्स यूजर्स को मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आपको अभी शुरू कर देना चाहिए। ये फीचर्स वीडियो कॉल्स से लेकर प्राइवेसी तक से जुड़े हैं और बहुत काम के हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 08:43 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के पास भारत में सबसे बड़ा यूजरबेस है और इसमें लगातार नए फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। हम आपको कुछ ऐसे नए फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इनके साथ आपका चैटिंग से लेकर कॉलिंग तक का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा और फालतू के कॉल्स आपको परेशान नहीं करेंगे। इनमें से कुछ फीचर्स हाल ही में ऐप का हिस्सा बने हैं और कुछ पहले से मिल रहे थे।

साइलेंस अननोन कॉलर्स

अगर आप चाहते हैं कि आपको ढेर सारे वॉट्सऐप कॉल्स परेशान ना करें तो इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं। इस फीचर को ऑन करने के बाद आपको केवल वही लोग कॉल कर सकेंगे, जिनका नंबर आपके फोन में सेव है। अनजान लोग आपको सीधे वॉट्सऐप कॉल नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:WhatsApp वीडियो कॉल में अब सुंदर दिखेंगे आप, बैकग्राउंड भी बदल देगा नया फीचर

वीडियो कॉल बैकग्राउंड्स

हाल ही में वॉट्सऐप यूजर्स को वीडियो कॉल से जुड़ा दमदार फीचर दिया गया है और इस फीचर के साथ यूजर्स कॉलिंग के दौरान अपना बैकग्राउंड बदल सकते हैं। वीडियो कॉलिंग के दौरान जादू की छड़ी जैसा आइकन दिखाई देता है और इसपर टैप करने के बाद बैकग्राउंड्स बदलने और फिल्टर अप्लाई करने का विकल्प मिल जाता है।

लॉक चैट्स

अगर आपके वॉट्सऐप में कुछ ऐसे चैट्स हैं, जो पर्सनल हैं तो उन्हें लॉक किया जा सकता है। इन लॉक किए गए चैट्स को तब भी नहीं पढ़ा जा सकता, अगर किसी को आपके ऐप का ऐक्सेस मिल जाता है। किसी भी चैट पर लॉन्ग टैप करने के बाद उसे लॉक किया जा सकता है और बाद में ये चैट्स लॉक्ड सेक्शंस में जाने पर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:अब WhatsApp में आया Instagram वाला मजेदार फीचर, स्टेटस में दोस्त को करें मेंशन

मेटा AI चैटबॉट

वॉट्सऐप यूजर्स को Meta AI टूल का ऐक्सेस चैटबॉट के जरिए मिल रहा है और आप इसके जरिए तरह-तरह के काम कर सकते हैं। आप इस चैटबॉट से कोई ईमेल लिखने को कह सकते हैं या फिर आइडियाज मांग सकते हैं। इसके अलावा किसी मेसेज का रिप्लाई क्या किया जा सकता है, वह भी Meta AI से पूछा जा सकता है। इसे ब्लू रिंग पर टैप करने के बाद ऐक्सेस करने का विकल्प मिलता है।

स्क्रीन शेयरिंग

वीडियो कॉलिंग के दौरान ग्राहकों को एक नया विकल्प स्क्रीन शेयरिंग का दिया गया है और इसके जरिए आप अपने फोन स्क्रीन पर दिख रहा कंटेंट सामने वाले के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन पर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करना होगा और फिर Share Screen विकल्प चुनना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें