दो मई से इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा
दो मई से इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य सरकार शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक विशेष कम्पार्टमेंटल परीक्षा दो मई से प्रारंभ हो जाएगा। इंटरमीडिएट की परीक्षा दो मई से 13 मई तक जबकि माध्यमिक परीक्षा दो मई से 7 मई तक आयोजित किया जाएगा। रेंडेमाईजेशन पद्धति से वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सभी वीक्षक को डीईओ यदुवंश राम ने 29 अप्रैल तक निर्धारित परीक्षा केंद्र पर योगदान का निर्देश दिया है। निर्देश पत्र में जिक्र किया है कि 30 अप्रैल को केन्द्राधीक्षक के निर्धारित बैठक प्रशिक्षण में प्रतिनियुक्त वीक्षक अचूकरूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक विशेष कम्पार्टमेंटल परीक्षा के दौरान वीक्षक, शिक्षक, प्रभारी प्राचार्य एवं अन्य कर्मी पदाधिकारी को केन्द्र पर मोबाईल ले जाना वर्जित है। शिक्षक का ई-शिक्षाकोष पर ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज की जाती है। जिसमें शिक्षक अपने यूजर आईडीसे अपनी उपस्थिति दर्ज करते है। ऐसी परिस्थिति में जिन शिक्षक शिक्षिका को वीक्षण कार्य के लिए परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त किया गया है। वे अपनी उपस्थिति परीक्षा केन्द्र पर संधारित सूची में अपना उपस्थित बनाएंगे। यही उपस्थिति उनके परीक्षा अवधि का उपस्थिति माना जाएगा। जिसके आधार पर वेतन देय होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।