अब WhatsApp में आया Instagram वाला मजेदार फीचर, स्टेटस में दोस्त को करें मेंशन
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को स्टेटस अपडेट्स 24 घंटे के लिए शेयर करने का विकल्प मिलता है। अब अपडेट्स में कॉन्टैक्ट्स को मेंशन करने का ऑप्शन मिलने वाला है, जैसा Instagram Stories के साथ मिलता है।
मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं और इन दिनों Instagram Stories का एक फीचर टेस्ट किया जा रहा है। वॉट्सऐप यूजर्स को इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह ही स्टेटस अपडेट्स शेयर करने का विकल्प मिलता है और अब इंस्टाग्राम की तरह ही वॉट्सऐप स्टेटस में भी कॉन्टैक्ट्स को मेंशन किया जा सकेगा। यह विकल्प अभी चुनिंदा टेस्टर्स को मिल रहा है।
वॉट्सऐप को मिलने वाले फीचर्स और अपडेट्स को मॉनीटर करने वाली ब्लॉग साइट WABetaInfo ने नए बदलाव की जानकारी दी है। लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.20.3 अपडेट से नए स्टेटस अपडेट्स मेंशन फीचर की जानकारी मिली है। यह फीचर यूजर्स को Mention विकल्प देता है और वे अपने दोस्तों से लेकर बाकी कॉन्टैक्ट्स को किसी स्टेटस अपडेट में मेंशन कर सकेंगे।
कॉन्टैक्ट्स में सेव लोग किए जा सकेंगे मेंशन
सामने आए स्क्रीनशॉट से पता चला है कि नया फीचर कैसे काम करेगा। स्टेटस अपडेट पेज पर कैप्शन बार में यूजर्स को Mention ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद यूजर्स को उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों में से किसी को मेंशन करने का विकल्प मिलेगा। स्टेटस पर नाम के नीचे आपको उसका नाम भी दिखाई देगा, जिसे मेंशन किया है।
नया ऑप्शन स्टेटस पब्लिश करने से पहले दिखाया जाएगा और आप जिसे भी मेंशन करेंगे, उसे नोटिफिकेशन भेजकर इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा मेंशन किए गए यूजर को ठीक वैसे ही एक मेसेज भी दिखेगा, जैसा किसी फॉलोअर को इंस्टाग्राम में मेंशन करने पर मिलता है। हालांकि, नया फीचर अभी बीटा वर्जन का हिस्सा बना है और टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।
जल्द मिलेगा Meta AI वॉइस फीचर का सपोर्ट
मेसेजिंग ऐप में जल्द यूजर्स को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर दिया जा रहा है। यूजर्स पहले ही Meta AI चैटबॉट इस्तेमाल कर सकते हैं और जल्द इसे ऑडियो का सपोर्ट मिलने वाला है। सामने आया है कि यूजर्स बोलकर इंसानों की तरह Meta AI से बात कर सकेंगे। साथ ही उन्हें Meta AI के लिए अपनी पसंदीदा आवाज का चुनाव भी कर पाएंगे।
(Credit: WABetaInfo)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।