समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चे के लिए वरदान है एसएनसीयू
समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चे के लिए वरदान है एसएनसीयू

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जब मां एक स्वस्थ्य नवजात को जन्म देती हैं तो जन्म देने वाली मां के साथ पूरा परिवार खुशियां मनाते हैं। पर जब कोई नवजात समय से पूर्व जन्म लेता है तो उस मां के साथ पूरा परिवार इस सोच में पड़ जाता है की कैसे अपने नौनिहाल को स्वस्थ्य जीवन प्रदान करें। ताकि ये नवजात उनके अरमान को पूरा करने वाला सहारा बन सके। ऐसे ही बच्चे को नया जीवन देने के लिए राज्य के अन्य जिले के साथ स्थानीय सदर अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड का स्थापना किया गया। सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि वार्ड में नवजात का निःशुल्क इलाज किया जाता है। इस इकाई में प्रमुख सर्जरी एवं वेंटिलेशन को छोड़कर समय से पूर्व जन्म लेने वाले नवजात का सभी तरह का इलाज किया जाता है। अभी एसएनसीयू में कुल आठ बच्चे भर्ती हैं। जिसका प्रशिक्षित चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स द्वारा नवजात का 24 घंटे देख-भाल किया जा रहा है। इस इकाई की स्थापना का एक मात्र उदेश्य ही शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। अगर उनका बच्चा समय पूर्व जन्म लेता है तो वो अपने जिला स्थित एसएनसीयू सिक न्यू बार्न केयर यूनिट में जरुर भर्ती करवाएं। ताकि उनके बच्चे का हर संभव इलाज कर नई जीवन देने की हर कोशिश की जाए। डीपीएम सुधाशुं नारायण लाल ने बताया कि समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चे के लिए वाकई वरदान है एसएनसीयू वार्ड। यहां नवजात को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविता मिल रहा है। उसके लिए निजी अस्पताल जो छोटे शहरों में हैं उसमे एक दिन में लगभग सात हजार रुपए खर्च करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि साथ ही एसएनसीयू में जन्म से लेकर 28 दिनों तक के ऐसे नवजात को भर्ती किया जाता है, जो बर्थ-एस्फिक्सिया, प्री-म्यच्योरिटी समय से पूर्व जन्म लेने वाले नवजात, न्यू नेटल जॉन्डिस एवं सेपसिस परेशानी से पीड़ित रहते हैं। ऐसे नवजात को दवाई से लेकर समुचित इलाज की पूरी तरह मुफ्त सुविधा यहां उपलब्ध कराई जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।