Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp brings fliters and background in video calls to make you look better and beautiful

WhatsApp वीडियो कॉल में अब सुंदर दिखेंगे आप, बैकग्राउंड भी बदल देगा नया फीचर

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में वीडियो कॉलिंग के लिए फिल्टर्स और बैकग्राउंड्स का विकल्प दिया जा रहा है। यूजर्स इनकी मदद से कॉलिंग के दौरान खुद को सुंदर दिखा सकेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 08:28 AM
share Share
Follow Us on

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स करते हैं और भारत में इसका बड़ा यूजरबेस है। इसकी मदद से चैटिंग और फाइल शेयरिंग के अलावा वीडियो कॉलिंग भी आसानी से की जा सकती है। अब यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के दौरान फिल्टर अप्लाई करने या फिर अपना बैकग्राउंड चेंज करने का विकल्प दिया जा रहा है। इस तरह वीडियो कॉल के दौरान आप खुद को सुंदर दिखा पाएंगे।

प्लेटफॉर्म ने पहले ही इन फिल्टर्स को अपने ऐप कैमरा यूजर इंटरफेस का हिस्सा बनाया था और अब वीडियो कॉलिंग के दौरान भी इनका ऐक्सेस दिया जा रहा है। अगर यूजर्स वॉट्सऐप ओपेन करने के बाद कैमरा आइकन पर टैप करते हैं तो उन्हें इन फिल्टर्स को इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग के दौरान एक 'जादू की छड़ी' जैसा नया आइकन विंडो में दिखने लगा है, जिससे नए फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:अब WhatsApp में आया Instagram वाला मजेदार फीचर, स्टेटस में दोस्त को करें मेंशन

फिल्टर्स के साथ सुंदर दिखेंगे यूजर्स

नए आइकन पर टैप करने के बाद यूजर्स को फिल्टर्स अप्लाई करने का विकल्प मिलेगा। राइट स्वाइप करते हुए एक के बाद एक फिल्टर्स बदले जा सकेंगे। इन फीचर्स की लिस्ट में Warm, Cool, B&W, Light Leak, Dreamy, Prism light, Fisheye, Vintage TV, Frosted glass और duo tone शामिल हैं। इसके अलावा अगर आप लो-लाइट में कॉलिंग कर रहे हैं, तो लो-लाइट मोड के साथ लाइट का लेवल भी बढ़ाया जा सकेगा।

बदल पाएंगे वीडियो कॉल बैकग्राउंड

कई कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स में यूजर्स को उनका बैकग्राउंड बदलने का ऑप्शन दिया जाता है और अब ऐसा ही विकल्प वॉट्सऐप में भी मिल रहा है। वीडियो कॉलिंग के दौरान नए बैकग्राउंड अप्लाई करने का विकल्प मिलेगा। इन बैकग्राउंड्स की लिस्ट में Blur, Living room, Office, Cafe, Pebbles, Foodie, Smoosh, Beach, Sunset, Celebration और Forest वगैरह शामिल हैं। नए फिल्टर्स और बैकग्राउंड एकसाथ भी अप्लाई किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में खास फीचर, फेवरेट सिलेब्रिटी की आवाज में आपसे बातें करेगा Meta AI

फिलहाल नया फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.20.20 का हिस्सा बनाया गया है और अगले कुछ सप्ताह में सभी को इनका फायदा मिलने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें