Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to stop unwanted ads on your smartphone try these easy tricks now

आपके फोन में नहीं दिखेंगे कोई अनचाहे ऐड, अभी ट्राई कर सकते हैं ये 5 आसान ट्रिक्स

फोन के अलग-अलग हिस्सों में दिखने वाले ऐड्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कई आसान ट्रिक्स आजमाए जा सकते हैं। आप डिवाइस सेटिंग्स से लेकर ब्राउजर में भी बदलाव कर सकते हैं और थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद ले सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 08:43 AM
share Share

स्मार्टफोन्स के साथ हम ढेर सारा वक्त बिताते हैं लेकिन ब्राउजिंग से लेकर ऐप्स इस्तेमाल करने तक हर जगह ढेरों ऐड दिखते हैं। इन ऐड्स के चलते स्मार्टफोन यूज करने का एक्सपीरियंस बुरा हो जाता है और मजा नहीं आता। अगर आप चाहते हैं कि फोन में ऐड ना दिखें या कम ऐड दिखें तो कुछ आसान ट्रिक्स आजमाए जा सकते हैं और सेटिंग्स में बदलाव किया जा सकता है। इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

ऐसे कर पाएंगे ऐड-फ्री वेब ब्राउजिंग

गूगल क्रोम में इन-बिल्ट ऐड ब्लॉकर मिलता है, जो भ्रामक और स्पैम ऐड्स की छुट्टी कर देता है। इसके लिए आपको गूगल क्रोम ओपेन करने के बाद सेटिंग्स में जाकर कंटेंट सेक्शन पर टैप करना होगा। यहीं से आप पॉप-अप और स्पैम ऐड्स को ब्लॉक कर सकेंगे। वहीं, अगर आप ब्राउजिंग के दौरान दिखने वाले सभी ऐड ब्लॉक करना चाहते हैं तो Brave ब्राउजर जैसे थर्ड-पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी।

ये भी पढ़ें:नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 10 काम, फिर आएगा यूज करने का पूरा मजा

साइट-नोटिफिकेशंस ऑफ कर दें

इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान कई बार साइट्स नोटिफिकेशंस इनेबल करने को कहते हैं और वेबसाइट्स नोटिफिकेशंस भेजते हैं। इन नोटिफिकेशंस में कई बार ऐड शामिल होते हैं। आप ब्राउजर सेटिंग्स में जाने के बाद नोटिफिकेशंस में बदलाव कर सकते हैं। अगर आपने कोई साइट नोटिफिकेशन इनेबल नहीं किया तो ऐसे किसी बदलाव की जरूरत नहीं है।

होम और लॉक-स्क्रीन ऐड ऑफ करें

कई लो-एंड स्मार्टफोन्स होम स्क्रीन और लॉक-स्क्रीन पर भी ऐड और वॉलपेपर दिखाते हैं। इन्हें ऑफ करने के लिए आपको पर्सनलाइजेशन और लॉक-स्क्रीन सेटिंग्स में जाना होगा और Recommendations के सामने दिए गए टॉगल को डिसेबल करना होगा। ये सेटिंग्स अलग-अलग डिवाइसेज में अलग-अलग विकल्प मिल सकते हैं लेकिन इन ऐड्स को ऑफ किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:कम रोशनी में वीडियो कॉल करने पर भी चमकेगा आपका चेहरा, WhatsApp में नया फीचर

इस्तेमाल कर सकते हैं ऐड-ब्लॉकर ऐप

आप चाहें तो ढेरों ऐसे थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद ले सकते हैं, जिनकी फंक्शनैलिटी ही ऐड ब्लॉक करने की होती है। इन ऐप्स की लिस्ट में AdGuard, AdBlockPlus और Adaway वगैरह शामिल हैं। इन ऐप्स की लिस्ट लंबी है और इनमें से कुछ प्रीमियम प्लान्स के साथ बेहतर ऐड-ब्लॉकिंग ऑफर करते हैं।

प्राइवेसी सेटिंग्स में करें बदलाव

अपने फोन की सेटिंग्स में जाने के बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने चाहिए, जिससे आपको पर्सनलाइज्ड और टारगेटेड ऐड ना दिखाए जाएं। इसके अलावा तय करें कि ऐप्स को केवल वही परमिशंस दी जाएं, जो जरूरी हैं और वे डाटा का इस्तेमाल ऐड दिखाने के लिए ना करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें