Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Android smartphones get new theft protection feature and here is how you should enable it

सेफ्टी टिप्स: चोरी होते ही लॉक हो जाएगा आपका फोन, फौरन ऑन कर लें ये सेटिंग्स

गूगल ने बीते दिनों एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक खास फीचर Theft Protection नाम से लॉन्च किया है। इस फीचर को आप सेटिंग्स में जाकर इनेबल कर सकते हैं और यह आपको अतिरिक्त सुरक्षा देगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 04:08 PM
share Share
Follow Us on

स्मार्टफोन पर्सनल डिवाइस होते हैं और उनमें आपका ढेर सारा पर्सनल और सेंसिटिव डाटा स्टोर रहता है। ऐसे में फोन के खो जाने या फिर चोरी होने की स्थिति में केवल हार्डवेयर खोने का डर नहीं सताता, पर्सनल डाटा लीक होने या फिर उसके गलत इस्तेमाल का खतरा लगातार बना रहता है। गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स को इस परेशानी से बचाने के लिए एक नया फीचर बीते दिनों रोलआउट किया है, जो फोन चोरी होने पर फौरन लॉक कर देता है।

गूगल ने नए फीचर को Theft Protection नाम दिया है और यह डाटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। फीचर सभी के लिए रोलआउट कर दिया गया है और आपको सेटिंग्स में जाने के बाद फौरन इसे इनेबल कर लेना चाहिए, जिससे फोन चोरी होने की स्थिति में पर्सनल डाटा लीक होने या फोन के गलत इस्तेमाल का खतरा ना रह जाए। आइए बताएं कि आप इस फीचर को कैसे इनेबल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अपने पर्सनल डाटा को रखें सेफ, ऑनलाइन दुनिया में ये टिप्स फॉलो करना जरूरी

आपको फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और सेटिंग्स ओपेन करें।

- नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Google अकाउंट से जुड़ा विकल्प दिखेगा, इसपर टैप करें।

- अब आपको दो सेक्शंस Recommended और All Services नाम से दिखाए जाएंगे।

- इनमें से All Services पर टैप करें और स्क्रॉल-डाउन करें। यहां Theft Protection विकल्प दिख जाएगा।

- इस फीचर के सामने दिए गए टॉगल को इनेबल कर दें और कन्फर्म कर दें।

ये भी पढ़ें:नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 10 काम, फिर आएगा यूज करने का पूरा मजा

फीचर इनेबल करने के बाद अगर कोई आपका फोन छीनकर भागता या इसे चोरी करने की कोशिश करता है और डिवाइस फौरन लॉक हो जाएगा। आपके बिना इसे ओपेन नहीं किया जा सकेगा और इसके गलत इस्तेमाल का डर नहीं रहेगा। दरअसल, नया फीचर फोन के सेंसर्स इस्तेमाल करता है और जैसे ही अचानक कोई मूवमेंट होता है, एंड्रॉयड फोन को लॉक कर दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें